करुर वैश्य बैंक दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी मारूति सुजूकी से करार के तहत 100 फीसदी फायनेंस की सुविधा दे रही है। कंपनी ने इसके लिए मारुति सुजुकी से करार कर लिया है। करार के तहत बैंक 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस आक्रर्षक ब्याज दर पर ऑफर कर रही है जो कि 6 महीने के हॉलिडे पीरियड के लिए है। यानी कि ग्राहक को 6 महीने तक कोई ईएमआई नहीं भरनी होगी। ये लोन सुविधा सैलरी क्लास और सेल्फ इम्पलॉयड कस्टमर के लिए है।
बैंक ने इस डील की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा ‘1964 शहरों और कस्बों में लगभग 3,086 आउटलेट के साथ मारुति सुजुकी के नए कार रिटेल नेटवर्क का लाभ हमें भी मिलनी की उम्मीद है। करुर वैश्य बैंक का 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 780 ब्रांच का नेटवर्क है। इस करार के तहत बैंक गैर-आय प्रमाण वाले ग्राहकों को लोन की पेशकश करेगी।’
करुर वैश्य बैंक के अध्यक्ष और सीओओ, जे नटराजन ने कहा कि लोन की आसान उपलब्धता मौजूदा समय के दौरान महत्वपूर्ण है। ऋणदाता ग्राहकों को 15 मिनट में एक सैद्धांतिक ऋण स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं और बैंक के मौजूदा ग्राहक उसी दिन लो प्राप्त कर सकते हैं। लोन वितरण के लिए आवेदन से लेकर अंत तक की प्रक्रिया को बिना किसी हस्तक्षेप के डिजिटल रूप दिया गया है।’
वहीं मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एमएंडएस) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, करुर वैश्य बैंक के साथ हमारा जुड़ाव हमारे ग्राहकों को वित्तीय लचीलापन प्रदान करने और नई कारों के निर्माण में एक और सकारात्मक कदम है। लगभग 80 प्रतिशत नई कारें आमतौर पर भारत में बैंकों के जरिए फायनेंस होती हैं। मौजूदा में जब सभी कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं ऐसे में 100 फीसदी फायनेंस की सुविधा ग्राहकों को राहत देगी।