Maruti Suzuki Celerio X: कई लोग चाहते हैं कि उनके पास खुद की एक कार हो। कम आमदनी के चलते लोग अपनी इस चाह को पूरा करने में सक्षम नहीं होते। कार खरीदने के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान करने के अलावा फाइनेंस का विकल्प भी अपनाया जाता है। कार कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार उपलब्ध करवाती हैं।
अगर आप भी एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ हैं और एंट्री लेवल सेगमेंट में हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी की सेलिरियो एक्स पर विचार कर सकते हैं। इस कार के बेस मॉडल VXI (Petrol) को आप 56 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद अपने नाम कर सकते हैं। इसके बाद बाकी लोन के तौर पर चुकाना होता है।
इस कार की कुल कीमत 5,62,432 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,06,432 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 6,42,600 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,36,168 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 10,710 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Honda City: 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये कार, जानें ब्याज सहित कितनी देनी होगी EMI
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 7,01,820 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,95,388 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 8,355 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 67.05 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 21.63 kmpl का माइलेज देती है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, 235 लीटर बूट स्पेस, 35 लीटर फ्यूल टैंक, और पावर स्टीयरिंग मिलेगा।