कई लोग की खुद की एक कार रखने की चाह होती है। कार एक व्यक्ति के जीवन को काफी आसान बना देती है। मसनल ऑफिस से दफ्तर आना जाना हो या फिर वीकेंड पर परिवार के साथ कहीं घूमने, ऐसे ही कई काम खुद की एक कार होने पर आसाना हो जाते हैं। आसान इसलिए क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भरता कम हो जाती है। कई लोग आर्थिक तंगी के चलते कार नहीं खरीद पाते तो कई लोग फाइनेंस पर कार खरीद लेते हैं।
बैंक और कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार उपलब्ध करवाती हैं। अगर आप साढ़े पांच लाख रुपये तक की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की वैगन आर कार खरीद सकते हैं। आप सेलेरियो के बेस वेरिएंट LXI (Petrol) को 5,11,228 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में खरीद सकते हैं।
इस कार के लिए आपको कुल 51,000 रुपये की डाउनपेमेंट देने होगी। इसके बाद बाकी बचे अमाउंट को सालाना 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर पांच साल में चुकाना होगा। आपको कुल 4,60,228 रुपये का लोना चुकाना होगा। पांच साल के भीतर आपको कुल 5,83,980 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 1,23,752 रुपये ब्याज होगा। आपको इस दौरान हर महीने 9,733 रुपये की EMI चुकानी होगी।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
बात करें इस कार के सीएनजी वेरिएंट (VXI CNG Optional) की तो आपको इसके लिए कुल 7,70,280 रुपये खर्च करने होगा। इस कार की कुल कीमत 6,74,044 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। पांच साल के लिए आपको सालाना 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर 6,07,044 रुपये का लोन लेना होगा।
इस दौरान आपको कुल 7,70,280 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,63,236 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 12,838 रुपये की EMI चुकानी होगी। कंपनी का दावा है कि इस कार का सीएनजी वेरिएंट प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 30.47 किलो मीटर की माइलेज तो वहीं पेट्रोल वेरिएंट 21.63 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस कार में 998 सीसी का इंजन लगा है जो कि 58.33 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, एयर कंडीशनर और पावर स्टीयरिंग मिलता है।

