केंद्र सरकार ने बीती रात को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। केंद्र का ये आदेश आज से ही लागू होने वाला है। ऐसे में जनता पहले ही महंगा गैस और तेज प्रयोग कर रही थी इसी में सरकार ने आम जनता पर 50 रुपये बढ़े दाम का झटका दिया है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में आज से यानी मंगलवार से 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। कल तक ये सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा था।

कोलकाता में अभी तक 829 रुपये का सिलेंडर मिल रहा था जो अब 879 रुपये का हो गया है। मुंबई में 802.50 रुपये का मिलने वाली गैस अब 852.50 रुपये की मिलेगी। दक्षिण के चेन्नई में 818.50 रुपये की जगह 858.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले पिछले साल 1 अगस्त 2024 को रेट बदले थे। जिसके बाद 7 अप्रैल 2025 को दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 550 रुपये का एलपीजी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत कल से यानी 08 अप्रैल से 50 रुपये बढ़ेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रहेगी। जबकि दिल्ली समेत अन्य जगहों पर घरेलू सिलेंडर सामान्य से 50 रुपये ज्यादा के दामों पर मिलेगा।

पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े दामों विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार वैश्विक स्थिति का दे रही हवाला

इंडियन ऑयल के मुताबिक लखनऊ में एलपीजी गैस का नया रेट आज से 890.50 हो गया है। शहर के हिसाब से देखें तो पटना में एलपीजी सिलेंडर 951 रुपये हो गया है। जयपुर में 856 रुपये प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से मिलने वाला है। देहरादून में 850.50 रुपये के हिसाब से मिलेगा। शिमला में सिलेंडर 897.50 रुपये, भोपाल में 858.50 रुपये का सिलेंडर रिफिल किया जाएगा।

कारगिल और अंडमान में एलपीजी का दाम

श्रीनगर में 969 रुपये, इंदौर में 881 रुपये, गांधी नगर में 878.50 रुपये, अंडमान में 929 रुपये का सिलेंडर मिलेगा। घरेलू सिलेंडर डिब्रूगढ़ (असम) में 852 रुपये, विशाखापट्टनम में 861 रुपये और कारगिल में 985.50 रुपये का मिलने वाला है।