Life Insurance corporation of India (LIC) के कस्टमर हैं तो आपके पास अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। LIC के कस्टमर या पॉलिसीहोल्डर्स एटीएम के जरिये भी अपनी पॉलिसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं। एटीएम से पॉलिसी का प्रीमियम भरने की सुविधा एक्सिस बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक दे रहे हैं। ग्राहकों के लिए यह सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
LIC और बैंक इस सुविधा के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बिलपे के जरिये बैंक या सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराना होगा। आप खुद भी बैंक जाकर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बैंक या सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से लिखित रूप से मिलने के बाद आप अपने बैंक खाते से डायरेक्ट इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट कर सकेंगे।
इसके लिए आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर को अपने बैंक खाते की जानकारी के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी। बिल पे के जरिये इस सुविधा के तहत ULIP, हेल्थ और ई-टर्म पॉलिसी को छोड़कर सभी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं। वहीं एमएलवाई और सैलरी सेविंग्स स्कीम (एसएसएस) मोड की पॉलिसी भी एटीएम के जरिये स्वीकार नहीं की जाएंगी।
यदि कभी एटीएम से पेमेंट से पहले आपकी पॉलिसी का प्रीमियम किसी अन्य तरीके से जमा हो गया है या फिर प्रीमियम की राशि निर्धारित राशि के अनुसार नहीं है तो एटीएम के जरिये प्राप्त हुई राशि रिफंड हो जाएगी। रिफंड की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। यह प्रक्रिया लगभग 15 दिन में पूरी हो जाएगी।