एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर को अब बीमा के प्रीमियम के भुगतान की तारीख याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा प्रीमियम के भुगतान के लिए लाइन में भी खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। एलआईसी के ग्राहक अब नेट बैंकिंग के जरिये अपनी पॉलिसी का प्रीमियम का भुगतान ऑटोमेटिक रूप से कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें इंश्योरेंस कंपनी के बिलर्स लिस्ट और फ्यूचर प्रीमियम के ऑटो पे पर रजिस्टर करना होगा। नेट बैंकिंग के जरिये प्रीमियम का भुगतान करने पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, इसमें एक शर्त है कि प्रीमियम की राशि जीएसटी और लेट फीस के साथ 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एलआईसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एलआईसी बीमाधारकों के लिए ऑनलाइन पेमेंट प्रीमियम रिन्यू भुगतान की सुविधा बढ़ाते हुए ‘INSTAPAY Service’ नया विकल्प दिया है।’ यह हर बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। अभी इसे बिल डेस्क सपोर्टेड प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। एलआईसी के खाताधारक निर्धारित बैंकों के बैंकिंग एप के जरिये इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा को यहां इस तरह से उठाया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले बैंक की वेबसाइट या मोबाइल में बैंक के एप पर लॉगइन करना होगा। पे बिल के सेलेक्ट करें। बिलर कैटेगरी में ‘इंश्योरेंस’ पर क्लिक करें। यहां पर ड्रॉपडाउन मेन्यू में इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट दिखेगी। इसके बाद LIC पर क्लिक करें। यहां पर पॉलिसी से जुड़ी आवश्यक सूचनाएं दर्ज कराएं। इसके बाद आप ‘Auto Pay’ का विकल्प चुनें। इसमें आप एक बार में 50 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस ट्रांजेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

इस लिस्ट में निम्नलिखित बैंक शामिल हैंः

1. इलाहाबाद बैंक
2. बंधन बैंक
3. बैंक ऑफ इंडिया
4. केनरा बैंक
5. कैथोलिक सीरियन बैंक
6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7. सेंट्रल यूनियन बैंक
8. देना बैंक
9. ड्यूश बैंक
10. धनलक्ष्मी बैंक
11. एचडीएफसी बैंक
12. आईसीआईसीआई बैंक
13. आईडीबीआई बैंक
14. इंडियन ओवरसीज बैंक
15. जम्मू और कश्मीर बैंक
16 कर्णाटक बैंक
17. पंजाब नेशनल बैंक
18. आरबीएल बैंक
19. सारस्वत बैंक
20. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
21. सिंडिकेट बैंक
22. यूको बैंक
23. यूनाइटेड बैंक ऑफ बैंक
24. यस बैंक