LIC Money Back Plan: अगर आप चाहते हैं कि थोड़ा निवेश कर बदले में कई फायदे मिले तो लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के जरिए इसे पूरा किया जा सकता है। यूं तो एलआईसी कई तरह के प्लान ऑफर करता है लेकिन एलआईसी के 25 वर्षीय मनी बैक प्लान (प्लान नंबर 821) के तहत कई फायदे मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में बीमाकर्ता को हर 5 साल पर मनी बैक, मैच्योयोरिटी पर बढ़िया रिटर्न, साथ में टैक्स-इंश्योरेंस बेनिफिकट गिफ्ट भी दिए जाते हैं। एलआईसी का मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो गारंटीड रिटर्न और बोनस प्रदान करती है। इस योजना में आपको सिर्फ 20 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जबकि आपकी पॉलिसी 25 वर्षों तक जारी रहती है। इस प्लान पर आपको कुल 23,25000 रुपए मिलेंगे।

अगर आप एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह प्लान आपको कई फायदे देगा। अब हम सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि ये फायदे कैसे मिलेंगे, हमें कितना निवेश करना होगा अगर पॉलिसीधारक की आकस्मिक मौत हो जाती है तो पैसा मिलेगा या नहीं? आइए जानते हैं इस प्लान की एक-एक बारीकियां:-

एलआईसी के मुताबिक इस प्लान के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 13 और अधिकतम 45 साल। वहीं प्लान की कुल अवधि 25 साल है। इसमें आपको 5वें, 10वें, 15वें और 20वें साल पर 15 प्रतिशत सुनिश्चित राशि (मनी बैक) दिया जाएगा। एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड देकर इस प्लान को खरीदा जा सकता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ और विकलांगता लाभ भी दिए जाएंगे।

पहले साल प्रीमि‍यम 4.5% टैक्स के साथ
सालाना : 63251 रुपए
छमाही : 31958 रुपए
ति‍माही : 16145 रुपए
मंथली : 5382 रुपए
रोजाना : 173 रुपए

पहले साल के बाद प्रीमि‍यम 2.25% टैक्स के साथ
सालाना : 61889 रुपए
छमाही : 31270 रुपए
ति‍माही : 15798 रुपए
मंथली : 5266 रुपए
रोजाना : 169 रुपए (एलआईसी रोजाना प्रीमि‍यम का कोई ऑप्शन नहीं देती)

उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से अगर आप पूरे 20 साल तक प्रीमियम देते हैं तो आपको 1239142 रुपए देने होंगे।

बोनस: 1100000 रुपए
फाइनल एडि‍शनल बोनस: 225000 रुपए
मैच्योरि‍टी के समय कुल रि‍टर्न: 2325000 रुपए

(इस प्लान की के मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 2325000 मिलेंगे यानि कि आपके जमा कुल जमी प्रीमियम (10 लाख) का दोगुना है।)