LIC Jeevan Amar Plan Full Details in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) हाल ही में दो नए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेकर आया है। इनमें से एक ऑनलाइन है, जबकि दूसरा ऑफलाइन, जिसे एजेंट द्वारा आसानी से लिया जा सकता है। दूसरे प्लान का नाम है जीवन अमर, जिसकी प्लान संख्या 855 है। एलआईसी ने इस नई पॉलिसी में कई नए और आकर्षक फीचर्स जोड़े हैं। आइए जानते हैं, इस प्लान के बारे में:
पॉलिसी में क्या है खास?:
– प्लान में सम एश्योर्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ‘लेवेल सम एश्योर्ड’ में पॉलिसीधारक ने जितने का प्लान लिया है, पूरे समय काल में वही रकम रहेगी। वहीं, ‘इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड’ की स्थिति में पहले पांच साल रकम वही रहेगा, जबकि छठे वर्ष से अगले 10 साल तक उसमें 10 फीसदी प्रति साल के हिसाब से इजाफा होता रहेगा।
LIC Jeevan Amar Plan Launched: Check Full Details here
– सिगरेट न पीने वालों (नॉन-स्मोकर्स) के लिए कम दरें रखी गई हैं और महिलाओं के लिए स्पेशल इंटरेस्ट रेट्स तय किए गए हैं।
– इस योजना के तहत 80 साल की उम्र तक कवरेज रहेगा।
– प्रीमियम भी निरंतर, एकमुश्त या फिर निर्धारित समयसीमा में भरने का विकल्प दिया गया है।
– एक्सिडेंट बेनेफिट राइडर की सुविधा भी उपलब्ध (सामान्य और नियमित प्रीमियम पॉलिसी में) है।
– डेथ बेनेफिट (मृत्यु के बाद परिजन को) की रकम किश्तों और एकसाथ पाने का ऑप्शन भी है। अगर परिवार वाले इंस्टॉलमेंट्स में ये रकम चाहेंगे तो उन्हें पांच, 10 या 15 साल का चुनाव करना होगा और उसी दौरान उन्हें किश्तों में रकम चुकाई जाएगी।
– एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पॉलिसी में सम अश्योर्ड जितना ज्यादा होगा, प्रीमियम उतना ही कम होता जाएगा।
पॉलिसी लेने से पहले ये जरूर जान लें: यह टर्म इंश्योरेंस प्लान 18 साल से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति ले सकता है, जबकि अधिकतम मैच्योरिटी एज 80 साल (एलबीडी) रखी गई है। पॉलिसी के तहत न्यूनतम बेसिक सम इंश्योरर्ड (बीएसए) 25 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, यह चीज व्यक्ति की आय पर भी निर्भर करेगी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?: एलआईसी के बीमा कारोबार से जुड़े राज कुमार चौधरी ने ‘जनसत्ता डॉट कॉम’ को बताया, “यह नॉन-लिंक्ड प्योर टर्म प्लान है। कम प्रीमियम दर और महिलाओं के लिए विशेष प्रीमियम दर मुख्य आकर्षण है। आकस्मिक मृत्य लाभ राइडर भी उपलब्ध है। मृत्यु लाभ को एकमुश्त या किस्तों में लिया जा सकता है। नियमित, एकल या सीमित मोड के रूप में प्रीमियम भुगतान की सुविधा मिलती है। जहां तक लचीलापन और फीचर्स की बात है, तो यह एक अच्छी योजना है। इसमें बीमा राशि में वृद्धि लाभ भी ले सकते है। यानी आपको बाद में अतिरिक्त पॉलिसी खरीदने की जरूरत नहीं है।”