LIC Jeevan Akshay Policy: एलआईसी की इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। एलआईसी ग्राहकों को एंडोमेंट, पेंशन, टर्म और लाइफ टाइम आदि प्लान ऑफर करती है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी में पैसा डूबने की चिंता भी नहीं सताए रखती।
यूं तो एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं लेकिन आज हम ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी के बारे में बात करेंगे। इसके जरिए आप प्रति माह पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। एलआईसी की इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर ऐसा किया जा सकता है। जीवन अक्षय एलआईसी की बेहद ही पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है।
यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है यानी इसका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं। बात करें इस पॉलिसी के खासियतों की तो इसके जरिए मिलने वाली पेंशन पर इनकम टैक्स के 80सी के तहत टैक्स लगता है। न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं।
वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन (Pension) पा सकते हैं। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं। 30 से 85 साल के उम्र वाले लोग इसमें निवेश कर सकते हैं। और न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय है। पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है।
इस पॉलिसी में पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं। तुरंत पेंशन पाने के लिए ‘Annuity Payable for Life at a Uniform Rate’ (जीवन भर पेंशन पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ‘A’) विकल्प को चुन सकते हैं। इसे चुनने पर निवेश के तुरंत बाद हर महीने पेंशन मिलने लगती है।
उम्र: 39
सम एश्योर्ड: 4000000
एकमुश्त प्रीमियम: 4072000
पेंशन:
वार्षिक: 244800
अर्धवार्षिक: 120400
तिमाही: 59650
मंथली: 19767
उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 39 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करता है और 4000000 का सम एश्योर्ड चुनता है तो उसे कुल 4072000 रुपये का एक प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद हर महीने 19767 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। पॉलिसीधारक को यह लाभ तब तक मिलेगा जब तक की वह जीवित रहता है।