लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर आप हर महीने पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं तो इस कंपनी की ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
यह एलआईसी की बेहद पॉपुलर पॉलिसी में से एक है। हाल में इस बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू किया गया है। दरअसल यह एक एन्यूटी प्लान है लिहाजा निवेशकर्ता को एकमुश्त निवेश करना होता है। निवेश के तुरंत बाद ही पॉलिसीधारक को प्रति माह पेंशन मिल जाती है।
अगर आप अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी की शर्तों की बात करें तो कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र लेकिन उम्र 30 से 85 साल के बीच हो।
न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश किया जा सकता है और न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय है। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं। वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन पा सकते हैं। पेंशन वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रति माह के आधार पर मिलती है। पेंशन पर इनकम टैक्स के 80सी के तहत टैक्स और 3 महीने (पॉलिसी जारी करने की तारीख से) बाद लोनसुविधा भी इसके जरिए मिलती है।
पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद होते हैं।‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) चुनने पर हर महीने पेंशन की व्यवस्था हो जाती है। इस पॉलिसी में निवेश कर आप ऐसे पा सकते हैं हर महीने 9 हजार रुपये पेंशन:-
उम्र: 84
सम एश्योर्ड: 900000
एकमुश्त प्रीमियम: 916200
पेंशन:
वार्षिक: 185175
अर्धवार्षिक: 87728
तिमाही: 42750
मंथली: 14014
उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 84 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करता है और 900000 का सम एश्योर्ड चुनता है तो उसे कुल 916200 रुपये का एक प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद प्रति माह पेंशन का विक्लप चुना है तो उसे हर महीने 14014 रुपये की पेंशन मिलेगी।