महाराष्ट्र की बेटियों के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र सरकार जल्द ही बेटियों के लिए खास लाई गई ‘लेक लड़की योजना’ के बारे में अच्छी खबर दे सकती है। जिसके तहत बेटियों को एक लाख एक हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि 6 बार में मिलेगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र स्टेट कैबिनेट ने मंगलवार को ‘लेक लड़की योजना’ (प्रिय बेटी योजना) को मंजूरी दे दी। इसके तहत सरकार एक लाख रुपये तक की सलाना आय वाले परिवारों की बेटियों को एक लाख एक हजार रुपये देगी। इस योजना की घोषणा मार्च 2023 के बजट सत्र में की गई थी।
पीले और भगवा रंग के कार्ड वाले परिवार को मिले लाभ
इस योजना के अनुसार, पीले और भगवा राशन कार्ड वाले परिवार की बेटी को जन्म के बाद 5 हजार, पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर 6 हजार, छठी कक्षा के बाद 7 हजार, 11वीं के बाद 8 हजार और 18 साल की उम्र के बाद 75 हजार रुपये मिलेंगे।
कैबिनेट बैठक में भाग लेने वाले अधिकारी ने कहा कि 18 साल पूरे होने पर परिवार की बेटी को कुल एक लाख एक हजार रुपये का लाभ मिलेगा। यह योजना 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाले बेटियों पर लागू होगी। अधिकारी ने आगे कहा कि यह योजना बेटी के जन्म, उसकी शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह रोकने के लिए है। इसके अलावा इस योजना का मकसद कुपोषण को रोकना है।
लाडली लक्ष्मी योजना
इसी तरह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लाडली लक्ष्मी योजना चला रही है। यह योजना काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से पढ़ाई तक पूरी टेंशन ही खत्म हो जाती है। इस योजना की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल 2007 को की थी।
सुकन्या समृद्धि योजना
वहीं केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इस योजना के तहत माता-पिता को 15 साल तक बेटी के नाम पर कम से कम 250 रूपये की राशि जमा करनी पड़ती है। 21 साल पूरे होने पर जमा की गई राशि पर 8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यह खाता 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए उनके माता-पिता के नाम पर खोला जाता है। इस योजना के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।