देश की बेटियों को जागरूक करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की सरकार या राज्य की सरकारों ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। आज हम ऐसे ही एक महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके तहत लड़कियों के शिक्षा का खर्च सरकार उठाती है। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 2007 में शुरू की गई थी और अब इसे लाडली लक्ष्मी 2.0 के नाम से फिर शुरू किया गया है।
लाडली लक्ष्मी योजना का टारगेट आर्थिक रूप से पिछड़े लड़कियों को आगे बढ़ाना है। साथ ही इस योजना का लक्ष्य समाज में लड़कियों का समान रूप से विकास करना है। हालांकि इस योजना के तहत सभी को लाभ नहीं दिया जाता है। आइए जानते हैं कौन कैसे इस योजना का लाभ उठा सकता है और इस योजना की खासियत क्या है।
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना की खासियत
इस योजना के तहत राज्य की बेटियों के नाम पर सरकार की ओर से 1,18,000 रुपये की राशि का आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। योजना के तहत क्लास 6 से बालिकाओं के शिक्षा का पूरा खर्च सरकार की ओर से दिया जाता है।
क्लास-6 में प्रवेश पर 2000 रुपये, 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए 4000 रुपये, 11 वीं क्लास में प्रवेश पर 6000 रुपये और 12वीं या इंटरमीडिएट में प्रवेश पर 6000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है।
लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और अन्य दो साल के किसी भी पाठ्यक्रम प्रवेश लेने पर 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी।
इसके अलावा बालिका की आयु 21 साल के होने के बाद क्लास 12वीं के एग्जाम में एंट्री लेने और बालिका का विवाह के लिए शासन की ओर से 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान किया जाएगा।
कौन ले सकता है लाभ
1 जनवरी 2006 या उसके बाद पैदा हुई कोई भी बालिका, जो मध्य प्रदेश की निवासी हो। इसके साथ ही बालिका का रजिस्ट्रेशन स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ हो। माता-पिता भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हों और वे टैक्स का भुगतान नहीं करते हों।
कैसे उठा सकते हैं लाभ
- सबसे पहले ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं और इसके बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब तीन ऑप्शन में से जनसामान्य विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद पूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरकर पूछे गए सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।