Komaki MX3 Electric Vehicle: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ती जा रही है। पेट्रोल के बढ़ती कीमत ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी अब इसपर खासा ध्यान दे रही हैं। अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) बनाने वाली कंपनी कोमाकी की MX3 बाइक खरीद सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्जिंग पर 85 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक को आप महज 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 95,000 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपमेमेंट करने के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 85,000 हजार रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।

इस दौरान आपको कुल 1,09,728 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 24,728 रुपये ब्याज होगा। इस तरह आपको 36 महीने तक 3,048 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 60 महीने के लिए भी इस बाइक के लिए लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,26,240 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 41,240 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 60 महीने तक 2,104 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

बता दें कि इस बाइक की ड्राइविंग रेंज के अलावा अन्य खासियतों की बात करें तो इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 1.5 यूनिट तक बिजली की खपत करती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, रीजेनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, 3-स्पीड मोड और फुल-कलर एलईजी डैश जैसे फीचर्स मिलते हैं।