भारतीय रेल के वेटिंग टिकट में कुछ चीजें शॉर्ट फॉर्म में लिखी होती हैं। जैसे- GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL और PQWL टिकट में लिखा रहता है। मगर आपने कभी सोचा है कि इनका मतलब क्या होता है? अधिकतर लोग इन्हें देखकर भौंचक्के रह जाते हैं और समझ नहीं पाते कि उनका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। आइए जानते हैं कि इन शॉर्ट फॉर्म का क्या मतलब होता है और कितनी इनमें टिकट बुक होने की संभावना रहती है।
GNWL: टिकट पर इस शॉर्ट फॉर्म का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है। टिकट में यह तब लिखा जाता है, जब यात्री किसी रूट के प्रारंभिक स्टेशन या उसके आस-पास के स्टेशनों से यात्रा शुरू करता है। वेटिंग लिस्ट में यह कोड सबसे सामान्य होता है और इस किस्म के टिकट कन्फर्म होने की सबसे अधिक संभावना रहती है।
RLWL या रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट श्रेणी के टिकट उन स्टेशनों के लिए जारी किए जाते हैं, जो ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन और आखिरी स्टॉपेज के बीच कहीं पड़ते हैं। इन्हें इंटरमीडिएट स्टेशंस कहते हैं, जो उस रूट पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण कस्बे और शहर होते हैं। ये टिकट अलग प्राथमिकता पर रखे जाते हैं। इनके कंफर्म होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि रिमोट लोकेशन वाले स्टेशन के लिए कराया गया कंफर्म टिकट कैंसल हों। रिमोट लोकेशन वाले स्टेशन ट्रेन के रवाना होने से दो-तीन घंटे पहले अपना चार्ट तैयार करते हैं। इस श्रेणी के वेटिंग टिकट कंफर्म होने की सबसे कम संभावना होती है।
PQWL: गिने-चुने छोटे स्टेशनों के लिए पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट जारी किया जाता है। सामान्यतः ये कोटा किसी रूट के शुरुआती स्टेशन से ही संचालित होता है और उस सफर के दौरान एक ही पूल्ड कोटा होता है। आमतौर पर इसमें उन यात्रियों को वेटिंग टिकट दिया जाता है, जो ट्रेन रूट के शुरुआती स्टेशन से किसी नजदीक के स्टेशन, इंटरमीडिएट स्टेशन या दो इंटरमीडिएट स्टेशनों तक सफर करते हैं।
RLGN: रिमोट लोकेशन जनरल वेटिंग लिस्ट तब लिखा जाता है, जब यात्री टिकट बुक करता है और वहां वेटिंग लिस्ट कोटा, रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। यानी टिकट बुक होने के बाद रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट का नाम बदलकर रिमोट लोकेशन जनरल वेटिंग लिस्ट हो जाता है।
RSWL: रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट टिकट पर तब लिखा जाता है, जब बर्थ या सीटें प्रारंभिक स्टेशनों से रोडसाइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराई जाती हैं। इस किस्म की वेटिंग टिकट में भी कंनर्फेशन की संभावना बेहद कम रहती है।
RQWL: टिकट जब किसी इंटरमीडिएट स्टेशन से जब दूसरे इंटरमीडिएट स्टेशन तक के लिए बुक कराई जाती है और अगर वह सामान्य कोटे, रिमोट लोकेशन कोटा या पूल्ड कोटा के अंतर्गत नहीं आती है, तो वह उस रिक्वेस्ट को रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट में भेज दिया जाता है।
TQWL: तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट को पहले CKWL कहा जाता था। साल 2016 में इसका नाम बदला गया। दरअसल, TQWL तत्काल कोटे की ही वेटिंग लिस्ट है। चार्ट बनने से पहले अगर तत्काल कोटे का कन्फर्म टिकट कैंसल कराया जाता है, तो TQWL टिकट अपने आप प्राथमिकता सूची में ऊपर आ जाता है। इस श्रेणी में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट का विकल्प नहीं मिलता।
चार्ट तैयार किए जाने के दौरान जनरल वेटिंग लिस्ट को तत्काल वेटिंग लिस्ट से अधिक प्राथमिकता दी जाती है, लिहाजा तत्काल वेटिंग लिस्ट वाली टिकटों के कंफर्म होने की संभावना इनके मुकाबले कम होती है। ऐसे में तत्काल वेटिंग में टिकट होने पर आखिरी समय तक इंतजार करें। अगर टिकट कंफर्म नहीं होगा तो वह खुद-ब-खुद कैंसल हो जाएगा। बाद में उसका रिफंड आएगा।