देश के सभी बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप वाले कार्ड से बदल रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन कार्ड्स को इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल गया है। यदि आप नए ईएमवी चिप वाले कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने तरीके में भी बदलाव कर लें। मैग्नेटिक स्ट्रीप कार्ड के इस्तेमाल के दौरान मशीन में कार्ड स्वैप करने के बाद इसे तुरंत निकाल लिया जाता था। हालांकि, नए कार्ड में ऐसा नहीं करना है। ऐसा करने से कार्ड खराब हो सकता है। ईएमवी चिप वाले कार्ड को ट्रांजेक्शन के दौरान एटीएम कार्ड स्लॉट के अंदर रखना पड़ता है।

कुछ नए एटीएम ऐसे कार्ड स्लॉट के साथ आ रहे हैं, जो दिखते पुराने वाले जैसे ही हैं। देखने से लगता है कि इसमें भी कार्ड को डालने के बाद निकाल लेना है, लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है। नए एटीएम में कार्ड को तब तक नहीं निकालना होता है जब तक कि ट्रांजेक्शन पूरा न हो जाए। यदि प्रयोग करने के समय ऐसा लगता है कि कार्ड फंस गया है और आप जबरदस्ती इसे निकालने की कोशिश करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका चिप कार्ड हमेशा के लिए बंद हो सकता है। आपको इसकी जगह नया कार्ड लेना पड़ सकता है। बैंक नए कार्ड के लिए अलग से चार्ज ले सकती है।

यदि आपने नया ईएमवी चिप कार्ड लिया है तो सबसे पहले अपने कार्ड को एटीएम के स्लॉट में डालें। इसके बाद बैंकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें और तब पिन डाल ट्रांजेक्शन जारी रखें। इसके बाद पैसे निकलने से पहले एटीएम से आपको खुद यह संकेत मिलेगा कि आप अपना कार्ड निकाल लें। इसलिए ट्रांजेक्शन के वक्त कार्ड को जबरदस्ती निकालने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2015 में एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि भारत में कार्यरत सभी बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रीप कार्ड को ईएमवी चिप वाले कार्ड के साथ बदलें। रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों ने इस कदम को उठाया। नए कार्ड में फ्रॉड होने की संभावना न के बराबर हो गई है। खाताधारकों के पैसों की सुरक्षा बढ़ गई है।