Aadhar Card Download Online: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। पैन नंबर के लिए अप्लाई करना हो या पासपोर्ट के लिए, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। इनकम टैक्स फाइल करने से लेकर शेयर बाजार में निवेश करने जैसे काम के लिए भी आधार जरूरी है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो गया है कि हम अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखें। आधार-निर्माता विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों को अपने आधार को अपडेट करने, गलती में सुधार करने और खो जाने के संबंध में समय-समय पर दिशानिर्देश जारी करती रहती है।
भारतीय नागरिकों को आधार की दो महत्वपूर्ण संख्याओं पर ध्यान देना चाहिए – वे यूआईडी और ईआईडी हैं, यदि वे खो गए हैं तो आधार का उपयोग मुश्किल हो जाएगा। आधार या यूनिक आइडेंटिटी नंबर (यूआईडी) 12 अंकों की एक संख्या होती है, जिसे यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को पूरी जांच-पड़ताल के बाद दिया जाता है। यह नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह आधार पहचान कोड है। यदि आप बैंक जाते हैं, आईटीआर फाइल करते हैं या पैन के लिए अप्लाई करते हैं, इसी 12 अंक के नंबर को पूछा जाता है।
वहीं, ईआईडी वह नंबर होता है, जो आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने के दौरान दिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है। यह पूरी तरह मुफ्त है। उन्हें इसके लिए सिर्फ अपने बारे में जरूरी जानकारी देनी होती है। ईआईडी नंबर का महत्व इसलिए है क्योंकि अप्लाई करने के तुरंत बाद आधार कार्ड नहीं बन जाता है। इसमें कुछ समय लगता है। इस दौरान यह ईआईडी नंबर काम आता है। वहीं, ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड निकालने के वक्त भी ये नंबर काम आता है।
इस तरह से दुबारा प्राप्त करें आधार कार्ड: महत्वपूर्ण यह है कि आधार कार्ड खोना नहीं चाहिए, लेकिन यदि दुर्घटनावश ऐसा हो जाता है तो उसे दुबारा प्राप्त किया जा सकता है।
– सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर जाएं।
– My Aadhar section सेक्शन पर क्लिक करें और इसके बाद ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ चुनें।
– क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। यहां यूआईडी और ईआईडी प्राप्त करने के लिए विकल्प दिए जाते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुने।
– इसके बाद आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड जैसी जानकारी देनी होगी।
– सभी जानकारी सही देने के बाद वन टाइम पासवर्ड ऑप्शन को चुनें।
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल पर एक कंफर्मेशन कोड भेजा जाएगा। इस कोड को भरने के बाद आपका यूआईडी या ईआईडी नंबर सामने आ जाएगा। यहां यह भी बता दें कि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल पहले से ही रजिस्टर होना चाहिए। यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं करवाया है तो करवा लें। इसके लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।