कर्मचारी भविष्य निधि संस्था EPFO उन सभी कर्मचारियों को यूनिवर्सल एकाउंट नम्‍बर या यूएएन नम्‍बर देती है, जो इसके सदस्‍य होते हैं। इस यूएएन नम्‍बर से ही कर्मचारी अपना पीएफ एकाउंट चेक कर पाते हैं। साथ ही इस बात की जानकारी होती है कि आखिर उनके एकाउंट में कितने बैलेंस बचा है। इसके अलावा वे EPF संबंधित जानकारी भी जांच सकते हैं। यूएएन 12 अंकों की संख्या है जो ईपीएफओ के प्रत्येक सदस्य को दी जाती है। इस नम्‍बर का प्रयोग ही केवाईसी विवरण के साथ यूएएन सदस्य को सीधे विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है।

अगर क्‍या होगा जब यूएएन नम्‍बर आपके पास नहीं हो या फिर आप इस यूएएन नम्‍बर के बारे में न जानते हों, तो ऐसे में कैसे आप पीएफ एकाउंट से लेकर अन्‍य जानकारी ले सकते हैं। हालाकि इसके लिए परेशान होने के लिए नहीं हैं, हम आपको जानकारी देंगे कि आप आप अपना यूएएन नम्‍बर कैसे जान सकते हैं, या कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे इसे सक्रिय कर सकते हैं। बस आपको दिए गए जानकारियों को ध्‍यान से पढ़ना होगा।

यह भी पढ़ें: Driving License आधार से नहीं है लिंक? घर बैठे आसानी से ऐसे कर सकते हैं लिंक

इस तरह जान सकते हैं यूएएन नम्‍बर

  1. सबसे पहले संबंधित पोर्टल पर जाना होगा।
  2. यहां पर आपको एक कोई पहचान आईडी का चयन करना होगा।
  3. इसके बाद आपको ईपीएफओ एकाउंट के अनुसार जन्म तिथि, मोबाइल नम्‍बर और ई-मेल आईडी जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।
  4. इसके बाद आप “Get Authorization Pin” पर क्लिक करें।
  5. जिसके बाद ईपीएफओ में पंजीकृत आपके मोबाइल नम्‍बर पर एक पिन भेजा जाएगा।
  6. पिन दर्ज करने के बाद आपका यूएएन मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

कर्मचारी अपना UAN नम्‍बर ऐसे कर सकता है एक्टिव

  1. ईपीएफ सदस्य पोर्टल पर जाएं और “सक्रिय यूएएन” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको यूएएन, सदस्य आईडी, आधार या पैन में से किसी एक का चयन करना होगा।
  3. नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे अतिरिक्त विवरण भरें और “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें।
  4. ईपीएफओ के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक प्राधिकरण पिन भेजा जाएगा।
  5. इस पिन को दर्ज करें और “Validate OTP and Activate UAN” पर क्लिक करें।
  6. यूएएन सक्रिय हो जाएगा और पासवर्ड सदस्य के मोबाइल पर भेजा जाएगा।