पैसों की बचत के साथ-साथ निवेश करना भी उतना ही जरूरी माना जाता है। कई लोग पैसों की बचत तो कर लेते हैं मगर निवेश नहीं करते। ऐसा कर वह अपना ही नुकसान करते हैं। निवेश करने के सीधा मतलब यह है कि आप अपनी बचत को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

कई लोग इस वजह से निवेश नहीं करते क्योंकि उन्हें पैसे के डूबने की चिंता सताए रखती है। अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह सरकार द्वारा संचालित स्कीम है और इसमें निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय दोगुना रिटर्न मिलता है। यानी की अगर आप अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम में निवेश की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है। यह एक लॉन्ग टर्म निवेश वाली स्कीम है यानी इसमें 124 महीने बाद रिटर्न मिलता है। कोई भी भारतीय नागरिक इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकता है। किसान विकास पत्र में निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं है।

इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा। यह अनिवार्य है कि निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल हो। सिंगल अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

किसान विकास पत्र पर अभी 6.9 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप इस स्कीम में आज 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 10 साल बाद 4 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी आपका पैसा इस समय अंतराल के बाद डबल हो जाएगा। इस तरह आप अपनी मर्जी के मुताबिक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं क्योंकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

बता दें कि इसमें ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है। इस अकाउंट को खोलने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होता है।

केवाईसी प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास किसान विकास पत्र आवेदन पत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।