Kisan credit card loan repayment period: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए किसानों को 4 फीसदी तक की दर से लोन मिलता है। करोड़ों किसान इस कार्ड को बनवा चुके हैं। इस कार्ड की सब्सिडी बड़ी खासियत यह है कि किसानों के समय पर लोन का भुगतान करने पर ब्याज दर कम कर दी जाती है।
वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस लिहाज से यह 7 फीसदी हो जाता है। वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है। यानी कि किसान को सिर्फ 4 फीसदी की दर से ब्याजा चुकाना पड़ता है। 4 फीसदी की दर से कर्ज लेने वाले किसान अगर 31 अगस्त कृषि कर्ज वापस नहीं करेंगे तो उन्हें 7 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
दरअसल सरकार ने कर्ज वापस करने के लिए 31 अगस्त तक ही पैसा जमा करने की मोहलत दी है। ऐसे में अगर इस डेडलाइन के बाद पैसा जमा करेंगे तो आपको 3 फीसदी ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। इस स्कीम के तहत लोन लेते वक्त किसानों को भुगतान के लिए समय दिया जाता है। इस टाइम पीरियड के दौरान भुगतान नहीं करने पर 4 फीसदी की ब्याज से दिए गए कर्ज पर सात फीसदी की दर लागू कर दी जाती है।
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए कर्ज को 31 मार्च तक वापस करना होता है। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने यह डेट बढ़ाकर पहले पहले 31 मई किया था, जिसे फिर बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दी गई थी।