भारत के बाजार में ऐसी अनेक चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगींं जो दुनिया के कई देशों में किसी ना किसी वजह से प्रतिबंधित हैं। दुनिया के कई बड़े देशों में प्रतिबंधित ऐसी वस्तुओं में चॉकलेट कैंडी आदि भी शामिल हैं, जिनकी यहां धड़ल्ले से बिक्री होती है और बड़ी संख्या में लोग उन्हें खरीदते भी हैं। किंडर जॉय बच्चों में बहुत लोकप्रिय चॉकलेट है और ये अंडे के आकार की होती है, लेकिन अमेरिका जैसे देश में ये प्रतिबंधित है।
इसके पीछे वजह है, किंडर जॉय के साथ मिलने वाले खिलौने। अमेरिका में ऐसा माना जाता है कि किंडर जॉय के साथ जो खिलौने मिलते हैं, बच्चे यदि भूलवश उन्हें निगल लें तो परेशानी हो सकती है, ऐसे में वह ऐसी किसी भी सामान की बिक्री की अनुमति नहीं दे सकते हैं जिसका असर बच्चों पर पड़े। हालांकि, भारत में इसकी खूब बिक्री होती है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इनका आधिकारिक नाम किंडर सरप्राइज है, और वे एक इटालियन ब्रांड फेरारो द्वारा बनाई गई चॉकलेट कैंडी हैं। फेडरल फूड, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत अमेरिका में इस पर बैन लगा दिया गया था। इस ऐक्ट के तहत ऐसी किसी भी कैंडी की बिक्री प्रतिबंधित है जिसमें कोई खिलौना मौजूद हो और इस पैमाने के आधार पर किंडर जॉय की बिक्री को इजाजत नहीं दी गई।
किंडर सरप्राइज कनाडा और मैक्सिको में वैध हैं, लेकिन अमेरिका में इंपोर्ट करना गैरकानूनी है। हालांकि, मई 2017 में फेरेरो किंडर जॉय अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया क्योंकि कंपनी ने चॉकलेट और प्लास्टिक खिलौनों को अलग-अलग करके इनको बेचना शुरू कर दिया था। किंडर जॉय को पहले साल 2001 में इटली में लॉन्च किया गया था और यह दिसंबर 2015 में यूके पहुंचा था।
चिली में भी साल 2013 में एक कानून पारित किया गया जिसमें खिलौनों का लालच देकर बिक्री को प्रोत्साहित करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाना शामिल था। चिली में किंडर सरप्राइज पर बैन लगा दिया गया था।
लाइफबॉय साबुन को लेकर भी हो चुका है अमेरिका में विवाद
इसी प्रकार अमेरिका में लाइफबॉय साबुन को लेकर भी विवाद सामने आया था, जबकि ये साबुन भारत में काफी लोकप्रिय रहा है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट की मानें तो, अमेरिका के एफडीए ने लाइफबॉय समेत कई एंटी बैक्टीरियल साबुन को लेकर कहा था कि ये साबुन अन्य साबुनों के मुकाबले किसी भी तरह से बेहतर नहीं हैं। साथ ही ये भी कहा गया था कि कई डेटा ये बताते हैं कि इनके ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता है।