फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतर विकल्प माना गया है। वे लोग जिनके पास एकमुश्त भुगतान कर कार खरीदने के लिए बजट नहीं है वे फाइनेंस पर कार ले सकते हैं। ग्राहकों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लोन पर कार ऑफर करती हैं।
अगर आप एंट्री लेवल सेगंमेंट में मिनी एसयूवी लुक वाली बजट कार की तलाश कर रहे तो किया सोनेट कार खरीद सकते हैं। इस कार के 1.2 HTE Petrol वेरिएंट को आप 76 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस कार की कुल कीमत 7,63,121 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 6,87,121 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 8,71,920 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,84,799 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 14,532 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 9,11,520 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,24,399 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल 12,660 रुपये ईएमआई भरनी होगी।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
6,87,121 | 9.8 | 5 | 14,532 | 1,84,799 | 8,71,920 |
6,87,121 | 9.8 | 6 | 12,660 | 2,24,399 | 9,11,520 |
इस कार की खासियतों की बात करें तो इस कार में आपको 1197 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 81.86 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 18.4 किलो मीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको व्हील कवर्स, पावर विंडो फ्रंट, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा।