झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी 2022 से पेट्रोल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 रुपये की ये छूट केवल मोटरसाइकिल और स्कूटर वालों को ही मिलेगी। सरकार की घोषणा के हिसाब से जिनके पास कार उन्हें 25 रुपये की इस छूट लाभ नहीं मिल सकेगा।
इस समय झारखंड में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपए प्रति लीटर है। हेमंत सोरेन की ओर से 25 रुपये घटाने की घोषणा के बाद पेट्रोल के दाम 75.52 रुपए प्रति लीटर पर आ सकते हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि वैट और अन्य टैक्स में कितनी छूट रहेगी।
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पिछले काफी समय से हेमंत सोरेन सरकार के समक्ष पेट्रोल-डीजल पर वैट दर घटाने की मांग कर रही थीं। इस मुद्दे को लेकर एक दिवसीय हड़ताल भी की गई थी। एसोसिएशन ने हेमंत सोरेन सरकार से वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 17 फीसदी करने को कहा था। झारखंड सरकार की ओर किए गए ऐलान में हालांकि, डीजल पर तो कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पेट्रोल पर बड़ी जरूर दी गई है।
एसोसिएशन ने हेमंत सोरेन सरकार से कहा कि पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत झारखंड की तुलना में कम हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग झारखंड के पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। एसोसिएशन की इस मांग के चलते हेमंत सोरेन सरकार पर काफी दबाव था।
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मध्यमवर्ग के साथ ही छात्रों को भी बड़ी सौगात दी गई है। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट इस ऐलान के बारे में लिखा, ‘रख रहे तीसरे वर्ष में कदम। जन सहयोग से फिर पूर्ण होगा सफर। जहां होगी झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के साथ विकास। सर्वजन के साथ सुखद यात्रा फिर पूर्ण करेगी आपकी सरकार…आइये साथ चलें.. नये झारखण्ड की राह चलें… ‘
बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने 2 हजार 965 करोड़ की 20 योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इनमें रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर, ट्रांसपोर्ट नगर के शिलान्यास के अलावा पेयजल और स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों की कई जरूरी योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।