किसी ने खूब कहा है, “जिस चीज की कद्र करोगे, वह तुम्हारी करेगी।” यह बात जूलरी पर भी लागू होती है। समय के साथ पहनते-पहनते गहने कई कारणों से गंदे हो जाते हैं, जिसके लिए इनकी सफाई और सही देख-रेख जरूरी है। अगर आप थोड़ी सावधानी बरतेंगे और सही तरीके से अपने आभूषणों को साफ करते रहेंगे, तब संभव है कि वे लंबे समय तक चमकते-दमकते रहेंगे। हालांकि, कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो आपको गहनों के साथ नहीं करनी चाहिए वरना आपका नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं:
जिस तरह से धूप और गर्मी से हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है, ठीक उसी तरह आपकी जूलरी भी इनसे प्रभावित हो सकती है। अत्यधिक धूप या गर्मी के संपर्क में आने पर उनका (रत्न, पत्थर या आभूषण) रंग फीका पड़ सकता है। ये चिटक भी सकते हैं।
सोना, चांदी और प्लैटिनम सरीखे बेशकीमती धातुओं के साथ रंगीन रत्न/पत्थरों को केमिकल्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। ये इन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां कि रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले हेयरस्प्रे, लोशन, परफ्यूम या फिर अन्य कॉस्मेटिक आइटम्स के संपर्क में इन्हें कतई नहीं लाना चाहिए। ये मोतियों या फिरोजा जैसे महंगे रत्नों की सतह को खराब कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि जब भी आप क्लोरीन वाले पानी के स्विमिंग पूल में नहाने/तैराकी करने या फिर साफ-सफाई करने जाएं, तो उससे पहले अपने गहनों को उतार कर सेफ जगह रख दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि बहुत सारे क्लीनर्स में अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि रत्नों या पुराने आभूषणों के लिए काफी रूखा/सख्त हो सकता है। यहां तक कि क्लोरीन ब्लीच से सोने तक को नुकसान पहुंच सकता है।
रंगीन रत्न साफ करने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका यह है कि उन्हें गुनगुने पानी से मुलायम ब्रश की मदद से धुला जाए। ढेर सारे लोग/सोनार सलाह देते हैं कि आप दांतों में इस्तेमाल किए जाने वाले पेस्ट (मंजन) से भी इन्हें (खासकर चांदी आदि) साफ कर सकते हैं। पर ऐसा न करें। आपको किसी डिटरजेंट को भी यूज नहीं करना है। कोशिश करें कि हल्का डिश सोप बार लें और उससे साफ करें। सॉना/स्विमिंग पूल/हॉट टब में जाने के दौरान सिल्वर जूलरी न पहनें।
एक्सपर्ट्स यह भी सलाह देते हैं कि कोई भी आभूषण हर समय नहीं पहनना चाहिए। अपने गहनों को समय समय पर स्विच करते रहें। यानी कभी कुछ पहने। फिर किसी दूसरे मौके पर अन्य जूलरी को आपको सजाने का मौका दें। सोने और चांदी के गहनों को हमेशा अलग रखें। दरअसल, सोने में स्क्रैच आसानी से आ जाते हैं, इसलिए उन्हें मुलायम कपड़े वाले बैग्स या फिर डिब्बों में अलग रखें।