उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इसके शुरुआत को लेकर जानकारी सामने आ रही है उससे ये समझ में आ रहा है कि उद्घाटन के साथ ही उड़ानों में देरी हो सकती है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर अप्रैल के अंत तक एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बात की उम्मीद है कि अप्रैल में घरेलू उड़ाने यहां से शुरू हो सकती हैं।

इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए बन रहे टर्मिनल हाउस का काम भी चल रहा है। एयरपोर्ट को शुरू होने से पहले केंद्रीय उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से मंजूरी आवश्यक होगी। अधिकारियों की मानें तो एयरोड्रम लाइसेंस भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की सिफारिशों के आधार पर दी जाती है।

पहले चरण में घरेलू जबकि दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

DGCA के महानिदेशक फैज अहमद किदवई द्वारा एयरपोर्ट पर आयोजित एक हाई लेवल मीटिंग के दौरान विशेष चर्चा हुई। इस मीटिंग में एयरपोर्ट के काम में डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं निरीक्षण के दौरान ये पता चला कि टर्मिनल भवन का काम अभी चल रहा है वो निर्माणाधीन हैं।

नोएडा एक्सप्रेस-वे को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस महत्वपूर्ण काम को लेकर प्राइवेट कंपनी को मिलेगा जिम्मा

अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। इसके साथ ही उनकी अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग होगी। जिसके बाद मीटिंग में तय होगा कि परिचालन किस फेज में शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि पहले चरण में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी जबकि दूसरे चरण में इंटरनेशनल उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इस मीटिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहने वाले हैं। वहीं इसके अलावा सुरक्षा सुरक्षा से जुड़े हुए कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट के संचालन के महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की जा सके।

एयरपोर्ट पर बन रहे घरेलू यात्रियों के लिए 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बन रहा तल अभी निर्माणाधीन है। उसमें अभी और टाइम लगने वाला है। ऐसे में जब तक ये बन नहीं जाता तब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर कुछ तय नहीं हो रहा।