Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत अबतक पूरे देश में 40.35 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में सरकारी योजनाओं, सब्सिडी आदि का 1.31 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। सरकार ने योजना से जुड़ी तमाम बारीकियों को जिक्र किया है। मोदी सरकार के मुताबिक इस योजना के कुल खाताधारकों में 55.2 फीसदी महिलाएं हैं। जबकि कुल खातों में से 63.6 खाते ग्रामीण आबादी के हैं।
सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत करीब 8 करोड़ जनधन खाताधारकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा पहुंचा रही है। जीरो बैलेंस पर खुलने वाले जनधन खातों के जरिए ही गैस सब्सिडी से लेकर तमाम योजनाओं का पैसा सरकार ट्रांसफर करती है।
गरीबों के बैंक खाते खोलने के लिए शुरू की गई इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। जन धन खाते को खुलवाना भी कठिन काम नहीं है। यहां तक कि यदि मौके पर आपके पास पूरे दस्तावेज न मौजूद हों, तब भी अकाउंट खुल सकता है।
बैंक खाता खुलवाने के लिए आप पीएम जनधन योजना की वेबसाइट या फिर किसी भी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। बैंकों की शाखाओं पर भी इसके फॉर्म उपलब्ध हैं। ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड या केंद्र सरकार की ओर से जारी कोई भी दस्तावेज मान्य है।
आरबीआई के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के पास जरूरी आधिकारिक दस्तावेज मौजूद नहीं हैं तब भी ग्राहक छोटा खाता खुलवा सकता है। अपने सेल्फ अटेस्टेड फोटो और बैंक अधिकारी के समक्ष फॉर्म पर हस्ताक्षर करने या फिर अंगूठे के निशान को लगाकर आप खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं।