जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दोनों शहरों के जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने रामबन जिले के बनिहाल शहर में एक महत्वपूर्ण फोरलेन बाईपास पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। इस पुल की लंबाई 2.35 किलोमीटर है। इसके बन जाने से अब लोगों को बनिहाल शहर में पुराने हाईवे से जाने के बजाय इस पर आराम से यात्रा कर सकेंगे। केंद्र सरकार टू लेन बाईपास रविवार को खोल देगी वहीं आगामी 15 दिनों में दूसरी टू लेन बाईपास को खोल दिया जाएगा।

224 करोड़ की लागत से बना बनिहाल बाईपास

बनिहाल बाईपास को लेकर केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 224 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फोर लेन बाईपास का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। साथ ही गडकरी ने ये भी बताया कि इसके बन जाने से कश्मीर घाटी के रास्ते में पर्यटकों और सुरक्षा कर्मियों को यात्रा करने में सुगमता होगी। साथ ही भीड़भाड़ से काफी हद तक निजात मिलेगा।

पर्यटन की संभावनाओं को मिलेगा बढ़ावा

इस बाईपास को लेकर नितिन गडकरी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ‘जम्मू और कश्मीर में, हमने ₹224.44 करोड़ की लागत से बनिहाल शहर तक 4-लेन, 2.35 किमी लंबे बाईपास का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। NH-44 के रामबन-बनिहाल बाईपास पर रणनीतिक रूप से स्थित, बाईपास में 1,513 मीटर तक फैले 4 वायाडक्ट और 3 पुलिया हैं, जो सड़क के किनारे के बाजारों और दुकानों के कारण होने वाली लगातार रुकावट को प्रभावी ढंग से संबोधित करते हैं।’

बदलने जा रहे एक्सप्रेस वे और हाईवे पर चलने के नियम, हर 10 KM पर मिलेगी ये सुविधा, जानें क्या है NHAI का नया रुल?

गडकरी ने आगे लिखा, ‘शुरुआत में, टू लेन शुरू की जाएगी और 15 दिनों के भीतर जंक्शन विकास के बाद 4-लेन के लिए यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बाईपास के बनने से यातायात और बेहतर होगा, जिससे कश्मीर घाटी के रास्ते में पर्यटकों और सुरक्षा वाहनों दोनों के लिए यात्रा के समय और भीड़भाड़ में काफी कमी आने वाली है। इसके साथ-साथ वहां लोकल स्तर पर भी कनेक्टिविटी में सुधार के अलावा, इलाके में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम

ये नया बाईपास सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम है। इसके चालू होने के बाद जहां आवागमन और तेज होगा साथ ही खारपोरा, बनिलाह और नवयुगा सुरंग के बीच सफर मात्र 7 मिनट का रह जाएगा। जम्मू-श्रीनगर फोरलेन हाईवे को 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य हर मौसम में इस हाईवे को चलने के लिए तैयार करना है। साथ ही इस फोरलेन के बन जाने से यात्रा के समय में भी कमी आएगी।