जम्मू-कश्मीर विद्युत विकास निगम लि. (जेपीडीसीएल) ने घर बैठकर बिजली बिलों के भुगतान के लिए शनिवार को एक अभियान शुरू करने की घोषणा की।

‘बिजली बिल भरना हुआ आसान, घर बैठकर करो भुगतान’ अभियान के तहत जेपीडीसीएल ग्राहकों को घर से बिजली बिल के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि इससे न केवल ग्राहकों का समय बचेगा, बल्कि महामारी के इस समय में उन्हें बिल भरने के लिए बैंकों में कतार में भी नहीं लगना होगा।

उन्होंने कहा कि मीटर रीडर जेपीडीसीएल के सभी पंजीकृत उपभोक्ताओं के घर जाएंगे और परिवार के कम से कम एक सदस्य के मोबाइल पर ‘बिल सहूलियत ऐप’ (‘Bill Sahuliyat App’) डालेंगे। इस ऐप के जरिये ग्राहक अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे और उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि एक जीपीआरएस इनेबल्ड पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन सब-डिविजंस (उप-मंडलों) को सौंपी जाएगी, जो बाद में मौजूदा राजस्व केंद्र का संचालन करेगी और पीओएस मशीन को मीटर रीडर्स को सौंप देगी ताकि उपभोक्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फौरन भुगतान कर सकें।

उन्होंने बताया कि उपमंडल कार्यालयों द्वारा दिसंबर माह के बिल जारी होने के बाद 10 जनवरी से ‘बिल सहूलियत एप’ को डाउनलोड करने का अभियान शुरू हो जाएगा।

प्रवक्ता के मुताबिक, पीओएस मशीनों के माध्यम से बिल जमा करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। ऐसा तब होगा जब जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ नियम और शर्तों पर बातचीत की जा चुकी होगी और पीओएस मशीनें उप-मंडल कार्यालयों में प्राप्त होंगी।

ऐसे भी झटपट जमा कर सकते हैं बिलः जम्मू में इसके अलावा बिजली बिल “बिल सहूलियत” की वेबसाइट (billsahuliyat.jkpdd.net) के जरिए भी चुकाए जा सकते हैं। आपको इस साइट पर बिना लॉग-इन के भी बिल पेमेंट का विकल्प मिलेगा। “क्विक पे” के तहत आपको कंज्यूमर कोड को डालने के बाद उसे कन्फर्म करना होगा। फिर जितनी रकम चुकानी है, उसका ब्यौरा डालना होगा। बिल पर जो नाम है और जो मोबाइल नंबर है, वह भी बताना होगा। इसके बाद “पे नाऊ” पर क्लिक करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।