दिल्ली की टेक उत्पादों को बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1, Jeet और Jeet Pro को लॉन्च कर दिया है। यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसकी स्मार्ट तकनीकों में EVs में फाइंड माई स्कूटर, 30L विशाल बूट स्पेस, पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
भारत में जहां कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की पेशकश हो रही है, जो अच्छी रेंज के साथ दाम भी अधिक होती है। उसी बीच में यह बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए गए हैं। जिसमें आईवूमी जीत की कीमत 82,000 रुपये रखी गई है, वहीं आईवूमी एनर्जी एस1 को 85,000 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा आईवूमी जीत प्रो को 93,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं, हालाकि ये सब्सिडी पर और भी कम हो सकते हैं।
iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तीन कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू और ग्रे में पेश किए गए हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि लोगों को आधुनिक तकनीक को लोगों के लिए सहयोगी बनाना है। कंपनी के विनिर्माण संयंत्र नोएडा, पुणे और अहमदनगर में स्थित हैं।
कंपनी आईवूमी जीत और जीत प्रो में 1.5kw-2 kW बैटरी पैक दे रही है, जो एक बार चार्ज करने पर 130Km रेंज तक दौड़ने का दावा करती है। Evs का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। यह फाइंड माई स्कूटर, 30L विशाल बूट स्पेस, पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग पोर्ट फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ईवीएस में ‘प्रीमियम डिज़ाइन और अल्ट्रा-पॉवरफुल बिल्ड’ भी दे रही है।
वहीं आईवूमी एनर्जी एस1 में 60वी, 2.0 किलोवाट की स्वैपेबल ली-आयन बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। कंपनी का कहना है कि डिस्क ब्रेक और फुल चार्ज होने पर यह 115km/hr की टॉप स्पीड दे सकती है। हालाकि Energy S1 के केंद्र में एक 2KW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 65km/hr की औसत गति देती है।