आधार कार्ड का उपयोग आज के दौर में हर कार्य के लिए किया जा रहा है। छोटे से लेकर बड़े काम में आधार कार्ड का एक दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल में आना अनिवार्य माने जाने लगा है। अगर कोई भी व्‍यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहता है तो उसे अपना आधार कार्ड सबमिट तो करना ही होगा। साथ ही आधार कार्ड के बिना पेंशन, पीएफ और निवेश वाले पैसे भी अटक सकते हैं।

ऐसे में कोई आपके आधार का फर्जी तरीके से इस्‍तेमाल कर रहा है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है। यहां वह तरीका बताया जा रहा है, जिससे आप आसानी से अपने आधार पर हो रहे फर्जीवाड़े को पकड़ सकते हैं और इसे रोक सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था UIDAI की ओर से यह सुविधा दी जाती है कि वे अपने आधार की हिस्‍ट्री चेक कर सकें। जिससे आपको फ्रॉड के बारे में जानकारी मिल सकती है।

कैसे चेक करें आधार हिस्‍ट्री

  • अगर आप अपने आधार के फर्जीवाड़े की जांच करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको resident.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • शीर्ष में आप ‘माई आधार’ विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आप आपना आधार नंबर, कैप्‍चा कोड दर्ज करें। जिसके बाद ओ‍टीपी आएगा, इसे आप दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया टैब ओपेन होगा। यहां आप कब से कब की हिस्‍ट्री देखना चाहतें है उस डेट को दर्ज कर चेक कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो इस हिस्‍ट्री को डाउनलोड़ या सेव करके भी रख सकते हैं।
  • अगर आपके आधार का गलत इस्‍तेमाल हुआ है तो हिस्‍ट्री में आप अपने द्वारा नहीं किए गए कार्यों को चेक कर सकते हैं।

फर्जी इस्‍तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी सूचना UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर दे सकते हैं। या फिर help@uidai.gov.in ई-मेल आईडी के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अपने आधार को कर सकते हैं लॉक
यूआईडीएआई की ओर से आधार को लॉक करने की भी सुविधा दी जाती है। अगर आपको लगता है कि दस्‍तावेज का गलत इस्‍तेमाल हो रहा है तो इसे आप लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के लिए आपको 16 अंकों का वीआईडी ​​नंबर होना चाहिए। जिसे आप एसएमएस या वेबसाइट के माध्यम से जनरेट कर सकते हैं।