IRCTC Blissfull Tirupati Darshan Tour Full Details & News in Hindi: भारतीय रेल की केटरिंग और टूरिज्म इकाई आईआरसीटीसी भगवान तिरुपति से जुड़ा शानदार टूर पैकेज लेकर आई है। एक रात और दो दिन वाले इस ऑफर में मुंबई से चेन्नई होते हुए तिरुपति ले जाया जाएगा, जबकि इसी रूट (चेन्नई से मुंबई) से यात्रियों की वापसी होगी। पैकेज में कुल 24 सीटें रहेंगी, जबकि विमान किराया, खाना, होटल में ठहरने और साइटसीइंग जैसी चीजें ऑफर के अंतर्गत आएंगी। यानी इनके लिए यात्रियों को अलग से पैसे नहीं देने होंगे। यह पैकेज आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट- irctctourism.com से बुक किया जा सकता है।

पैकेज में ये सब चीजें हैं शामिलः आईआरसीटी टूरिज्म के मुताबिक, एयर इंडिया से रिटर्न विमान किराया (मुंबई-चेन्नई) और (चेन्नई-मुंबई), खाना (एक वक्त का नाश्ता, एक समय का लंच और एक बार का डिनर), 12 सीटर टेंपो ट्रैवलर से स्थानीय लोकेंशन पर पहुंचाया जाना और साइटसीइंग (हालांकि, सीट मिलने की गारंटी नहीं रहेगी। यह यात्री की उम्र, शारीरिक स्थिति और स्वास्थ्य पर भी निर्भर करेगा), प्रति दिन मिनरल वॉटर की एक बोतल, तिरुपति में एक रात डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय टूर गाइड और सभी किस्म के कर इस पैक में शामिल हैं।

टूर पैक के लिए क्या रकम होगी? चार्ट में देखें:

बता दें कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला स्थित तिरुपति शहर में तिरुमाला पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है। श्रद्धालु-यात्री इसके अलावा नजदीक में श्री कलष्टी मंदिर और श्री पद्मावती मंदिर भी घूम सकेंगे। तिरुपति को तिरुमाला के तौर पर भी जाना जाता है और यह मुख्यतः श्री वेंकटेश्वर मंदिर (भगवान विष्णु का मंदिर) के लिए विश्व विख्यात है।

[bc_video video_id=”6007044532001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]