बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए 8 और 6 मई से सफर शुरू हो रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) चारधाम यात्रा के लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी लोगों को हवाई जहाज से सफर कराएगा। जानकारी के अनुसार, सफर 11 नाइट और 12 दिन का होगा।
IRCTC चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा गुप्तकाशी, हरिद्वार, सोनप्रयाग और बारकोट लेकर जाएगा। चारधान यात्रा भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 10 जून 2022 से शुरू होगी और 21 जून 2022 को समाप्त होगी। आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हवाई टूर पैकेज 60,000 रुपये से शुरू होगी। हालाकि इसमें पॉनी चार्ज, हेलिकॉप्टर चार्ज और पालकी चार्ज शामिल नहीं किया गया है।
IRCTC चारधाम यात्रा में क्या-क्या शामिल
- हवाई टिकट (भुवनेश्वर – दिल्ली – भुवनेश्वर)
- Deluxe होटल/11 रातों के लिए रिस्टोर की सुविधा
- दिल्ली हवाई अड्डे से स्थानीय स्थानांतरण और एसी 2 x 2 आरामदायक पुशबैक टेंपो द्वारा पर्यटन स्थलों का भ्रमण।
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार नाश्ता और रात का खाना।
- पूरे दौरे के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर।
- पार्किंग शुल्क, ड्राइवर बट्टा, टोल टैक्स
पैकेज में ये चीजें नहीं शामिल
- टट्टू शुल्क, हेलीकाप्टर शुल्क और पालकी शुल्क
- व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट एंड हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा शुल्क आदि।
- स्मारकों, चिड़ियाघरों, दर्शनीय स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों और नाव की सवारी में प्रवेश टिकट।
प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क की रुकावट, राजनीतिक गड़बड़ी (हड़ताल) आदि के कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी लागत।
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी की ओर से आए दिन यात्रियों के लिए कोई न कोई टूर पैकेज पेश किया जाता है। अगर आप इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए आप वेबसाइट, क्षेत्रीय कार्यालय में जा सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप +91 6002912335, +91 8638507592, +91 9957644166, +91 9957644161, +91 9731704869 पर कॉल कर सकते हैं।