भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) ने वैष्णोदेवी दर्शन करने और घूमने जाने वालों के लिए एक ‘मातारानी राजधानी पैकेज’ नाम के टूर पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार के बीच यात्रियों के लिए 3 रात और 4 दिन की यात्रा कराई जाएगी। इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होगी। यात्रियों के लिए एसी 3 टायर में टिकट बुक कराई जाएगी।

आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुताबिक दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन अगली सुबह 5.45 बजे जम्मू पहुंचेगी। पैकेज में रेल के टिकट के अलावा रहना और खाना भी शामिल है। यात्रियों को कंद कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहु गार्डन भी ले जाया जाएगा। इसके अलावा जम्मू और कटरा भी घूमने का मौका मिलेगा। ‘मातारानी राजधानी पैकेज’ पैकेज के दौरान यात्रियों को वैष्णोदेवी के दर्शन के साथ ही जम्मू और कटरा के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देखने का भी मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सिंगल और डबल शेयरिंग के तहत अलग-अलग किफायती किराए की घोषणा की है। यात्री अगर सिंगल जाते हैं तो उनको 7900 रुपए, डबल शेयरिंग में 6280 रुपए में प्रति व्यक्ति और अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो 6105 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे। पैकेज के तहत अगर साथ में 5 से 11 साल की उम्र का कोई बच्चा है और उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो 5205 रुपए और अगर अलग बेड नहीं लेते हैं तो 4555 रुपए देने होंगे।

दरअसल वैष्णोदेवी की यात्रा पर हर साल लाखों लोग जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) ने यात्रियों के लिए अलग से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आईआरसीटीसी का कहना है कि इस टूर पैकेज से यात्रा करने वालों को अपनी ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इस बीच अगर कोई अतिरिक्त खर्च पड़ता है तो वह यात्रियों को देना होगा।