Indian Railway, IRCTC Train Ticket Booking Online Rules, and Charges: यदि आपने आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक किया है और सोच रहे हैं कि क्या ई-टिकट में यात्री का नाम बदला जा सकता है, तो इसका जवाब ‘हां’ है। रेलवे के नियमों के अनुसार, महत्वपूर्ण स्टेशनों के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को रेलवे प्रशासन द्वारा इस काम के लिए अधिकृत किया गया है ताकि ताकि विशेष परिस्थिति में कंफर्म सीट या बर्थ वाले यात्री का नाम बदलकर दूसरे के नाम पर किया जा सके। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपने नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस से संपर्क करना होगा। यहां उन्हें ई-रिजर्वेशन स्लिम का प्रिंट आउट और यात्रा कर रहे किसी एक यात्री का ऑरिजनल फोटो आईडी दिखाना होगा। ट्रेन खुलने के समय से 24 घंटे पहले यात्री के नाम में बदलाव हो सकता है।
रेलवे के नियमों के अनुसार, ई-टिकट में यात्री का नाम बदल सकता है, बशर्ते:-
– यात्री एक सरकारी कर्मचारी है, जो ड्यूटी पर जा रहा है और वह ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पहले लिखित में अनुरोध करता है।
– ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले यात्री लिखित में यह आग्रह करता है कि उसके नाम पर जो टिकट बुक है उसे उसके परिवार के दूसरे सदस्य जैसे कि पिता, माता, पत्नी, भाई, बहन, बेटा, बेटी और पति के नाम पर कर दिया जाए।
– यदि यात्री किसी मान्यताप्राप्त संस्थान के छात्र हैं और संस्थान के प्रमुख ट्रेन खुलने के 48 घंटे पहले लिखित में आग्रह करते हैं कि किसी छात्र विशेष के नाम पर हुए रिजर्वेशन को उसी संस्थान के दूसरे छात्र के नाम पर कर दिया जाए।
– यदि यात्रियों का समूह किसी शादी समारोह में जा रहा है और इस समूह के मुखिया ट्रेन खुलने के समय से 48 घंटे पहले लिखित में यह आवेदन करते हैं कि उनके किसी एक सदस्य के नाम के बदले दूसरे किसी सदस्य का नाम कर दिया जाए।
– यदि यात्री किसी एनसीसी समूह के हैं और उस समूह का नेतृत्व कर रहे कोई ऑफिसर ट्रेन खुलने के समय से 24 घंटे पहले यह आग्रह करते हैं कि किसी एक कैडेट के बदले दूसरे कैडेट का नाम कर दिया जाए।
– यहां यह भी बता दें कि यात्री के नाम में बदलाव तभी संभव है जब टिकट बिना किसी कोटा और छूट में बुक करवाया गया हो।

