IRCTC, Mangoes in Indian Trains, How to order Mango during Indian Railways Journey: फलों के राजा यानी कि आम का मौसम आ चुका है। ऐसे में रेल सफर के बीच कहीं ताजा, मीठे और पके आम खाने की इच्छा करे, तब आपको अब मन नहीं मारना पड़ेगा। दरअसल, भारतीय रेल की केटरिंग और टिकेटिंग इकाई इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) ने हाल ही में ट्रेन में अल्फांसो आम की डिलीवरी शुरू कराई है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई केटरिंग मोबाइल ऐप्लीकेशन फूड ऑन ट्रैक के जरिए कोई भी यात्री रेल सफर में अल्फांसो आम ऑर्डर कर सकता है।
आईआरसीटी ने इस सेवा से जुड़ा एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा गया था, “आम आपके शरीर को ताकत और जरूरी पोषण वाले तत्व देते हैं। ये बदन को ठंडा रखते हैं और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते। ट्रेन में सफर के दौरान बेहतरीन गुणवत्ता के अल्फांसो आम मंगाएं और उनका आनंद लें। ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी का इलेक्ट्रॉनिक केटरिंग ऐप- फूड ऑन ट्रैक डाउनलोड करें। या फिर ecatering.irctc.co.in पर जाएं। आप इसके अलावा 1323 पर कॉल करके भी ट्रेन में आम मंगा सकते हैं।”
ट्रेन में चंद क्लिक्स पर मंगवाएं खाने-पीने का सामान, ऐसेः
– सबसे पहले डिलीवरी एड्रेस बताना होगा, जिसके लिए रेलवे की ई-केटरिंग साइट या फिर फूड ऑन ट्रैक ऐप पर पीएनआर या फिर ट्रेन के
डिटेल्स देने होंगे।
– फिर जिस रेस्त्रां से सामग्री मंगानी हो, दी गई सूची में उसे चुन लें। आपको उस दौरान खाने-पीने के ठीयों, दुकानों और रेस्त्रां के विभिन्न विकल्प मिल जाएंगे।
– आगे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। यह यूजर की सुविधा पर है। वह चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है या फिर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी चुन सकता है। यह प्रक्रिया पूरी करने के कुछ देर बाद ऑर्डर आप तक पहुंच जाएगा।