अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किया है। अब आपको आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन कराना होगा। जिसके बाद ही आप ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे। आप वेरिफिकेशन को आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बिना टिकट खरीदे भी कर सकते हैं।

नियम बदलने का कारण: देश में करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल में यात्रियों की संख्या भारी गिरावट देखने को मिली है। उससे बड़ी संख्या में आईआरसीटीसी पोर्टल पर टिकट बुक करने के लिए उपयोग होने वाले निष्क्रिय हो गए थे। ऐसे में सही अकाउंट्स की जांच के लिए आईआरसीटीसी ने वेरिफिकेशन का तरीका अपनाया है। हालांकि जो लोग लगातार आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं उन्हें इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

कैसे करें वेरिफिकेशन? वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहां वेरिफिकेशन विंडो खुलेगी। अब बाई तरफ एडिट और दाएं तरफ वेरीफिकेशन का विकल्प है। दाएं तरफ वेरिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी को डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा। इसी प्रक्रिया को अपनाकर आप अपना ईमेल भी वेरिफाई करा सकते हैं।

14 फरवरी से शुरू की कैटरिंग सर्विस: कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से बंद चल रही कैटरिंग सर्विस को रेलवे ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है। आईआरसीटीसी कैटरिंग सर्विस के तहत देश की सभी 100 फीसदी ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराएगी।

आपको बता दें, हाल ही में रेलवे ने यात्रियों को टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करने की भी सुविधा दी है। बुक टिकट में बोर्डिंग स्टेशन की सुविधा केवल उन यात्रियों को दी गई है जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया है, ना कि किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए और ना पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए टिकट बुक कराया हो। जो यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन ही यह बदलाव करना होगा।