IRCTC New Retiring Room Facility: भारतीय रेलवे को समय-समय पर नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेलवे में बदलाव के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए और दूसरे कार्यकाल में भी ऐसा ही किया जा रहा है। इसी कड़ी में नई और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) आए दिन कोई न कोई बदलाव करती रहती है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमें रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं होता।
आईआरसीटीसी ने शनिवार को देश के 15 स्टेशनों पर ‘रिटायरिंग रूम’ सुविधा की शुरूआत कर दी। इसमें रेलवे यात्री घंटे के आधार पर भुगतान कर आराम फरमा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। ट्वीट में आईआरसीटी ने कहा ‘हमने 15 स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम सर्विस की शुरूआत की है। इसमें यात्रियों को आरामदायक एस कमरा मुहैया करवाया जा रहा है। इसे घंटों के आधार पर बुक करवाया जा सकता है। यात्री https://irctctourism.com या फिर आईआरसीटीसी टूरिज्म की मोबाइल एप पर जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।’
पैंसेजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर) के आधार पर कमरा बुक कर आराम कर सकता है। ये कमरे सिंगल, डबल और डोरमेट्री श्रेणी के होते हैं, जबकि इनमें एसी और नॉन-एसी कमरे भी होते हैं। इनकी बुकिंग 6 घंटे से 36 घंटों तक मान्य रहती है। रिटायरिंग रूम या डोरमेट्री बेड के लिए सुबह साढ़े 12 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी कराई जा सकती है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि रेलवे ने यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई हो। भारतीय रेल अपने यात्रियों को स्टेशनों पर आराम करने की सुविधा पहले से मुहैया करावा रहा है। इससे पहले रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पुराने रिटायरिंग रूम्स का 2 फेज में नवीनीकरण किया था। नवनीकरण के बाद डिलक्स रूम्स में 24 घंटे इंटरनेट, पानी और बिजली, एसी, केबल कनेक्शन के साथ टीवी, फ्रिज सर्विस ब्वॉयज, केटरिंग सुविधा और अन्य वे सुविधाएं जो एक तीन सितारा होटल में मुहैया करवाई जाती है। इन नए रिटायरिंग रूम में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

