इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरर्पोरेशन (IRCTC) ने स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह हवाई मार्ग से यात्रियों को राजस्थान का सफर कराएगा। ऐसे में अगर आप राजस्थान का सफर करना चाहते हैं तो आप इस स्पेशल हवाई यात्रा पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यह 8 रात और 9 दिन का सफर होगा, जिसके तहत यात्री बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर जैसी जगहों पर भ्रमण कर सकेंगे।
एयर टूर पैकेज के तहत टिकट के साथ एसी कोच में सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा, भोजन (नाश्ता और रात का खाना), डीलक्स होटलों में आवास और शहर के दौरे के लिए स्थानीय गाइड की व्यवस्था की जाएगी। ट्विटर पर शेयर करते हुए आईआरसीटीसी ने ‘Royal Rajasthan’ हवाई टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी है। इस हवाई सफर के लिए पर पर्सन 40700 रुपये देना होगा।
किन किन जगहों का कराएगा सफर
रॉयल राजस्थान टूर पैकेज के तहत यात्री राजस्थान के खास जगहों जैसे- हवा महल, जंतर मंतर, सिटी प्लेस, अमेर फोर्ट, जैघर फोर्ट, बिरला टेम्पल, जालमहल, कैमल ब्रीडिंग फॉर्म, देशनॉक करणी माता टेम्पल और अन्य जगहों का भ्रमण करेंगे। यात्रियों को यह सभी प्लेस सिर्फ 8 रात और 9 दिनों में घुमाया जाएगा।
कितना लगेगा चार्ज
आईआरसीटीसी के तहत पेश किए पैकेज में 57100 रुपये का चार्ज सिंगल व्यक्ति के लिए, दो लोगों के लिए 43400 रुपये, 40700 रुपये तीन व्यक्तियों के लिए लगेगा। वहीं अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए टिकट खरीदते हैं तो आपको 35500 रुपये देने होगे, जबकि बिना बेड के 31800 रुपये का चार्ज लगेगा। इसके अलावा बिना बेड के 2 से 4 साल के बच्चे के लिए चार्ज 2000 रुपये देना होगा।
कैसे करें टिकट की बुकिंग
बता दें कि आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज पेश करता रहता है, ताकि घुमने का शौक रखने वाले लोग लाभ उठा सकें। अगर आप राजस्थान के लिए सफर करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी ऐप पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।