IRCTC सैर-सपाट करने वाले लोगों के लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है, जो कम कीमत में कश्मीर घूमने का मौका दे रहा है। पैकेज में ही टिकट से लेकर घूमने तक का खर्च शामिल किया गया है। भोजन-नाश्ता भी अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, ठहरने के लिए भी होटल की व्यवस्था की गई है।
आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए किफायती टूर पैकेज के साथ गुलमर्ग के सुंदर घास के मैदान, सोनमर्ग के मंत्रमुग्ध कर देने वाले ग्लेशियर और पहलगाम की लुभावनी घाटी के साथ श्रीनगर की सुंदरता के भ्रमण का अवसर दे रहा है। आईआरसीटीसी का कश्मीर एयर टूर पैकेज 5 रात, 6 दिन का पैकेज यात्रियों को भुवनेश्वर से श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमार्ग-श्रीनगर ले जाएगा।
IRCTC के इस हवाई पैकेज की बात करें तो इसमें हवाई टिकट (भुवनेश्वर-श्रीनगर-भुवनेश्वर) तक का शामिल हैं। इसके साथ ही हाउसबोट में 1 रात ठहरने के साथ होटल आवास, नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। पैकेज के अनुसार, वाहन द्वारा परिवहन (कोच के आधार पर सीट) और यात्रा बीमा भी दिया जा रहा है।
IRCTC ने इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए बताया है कि यह हवाई सफर के लिए 32170 न्यूनतम किराया है। इस पैकेज में शंकराचार्य मंदिर के दर्शन, मुगल गार्डन के दर्शनीय स्थल, चेशमाशाही, परिमहल, बॉटनिकल गार्डन, शालीमार गार्डन आदि जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। 5 रात और 6 दिनों के सफर के दौरान, डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ के दर्शन, शिकारा सूर्यास्त और चार-चिनार (फ्लोटिंग गार्डन) के सैर का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा, अन्य जगहों का भी दर्शन कराया जाएगा।
किसके लिए कितना किराया
अगर कोई व्यक्ति सिंगल सफर करना चाहता है तो उसे 40865 रुपये, जबकि डबल में प्रति व्यक्ति 32890 रुपये, तीन व्यक्तियों में प्रति व्यक्ति 32170 रुपये, चाइल्ड विथ बेड के लिए 29242 रुपये और बिना बेड के बच्चे के लिए 27390 रुपये देना होगा। अगर आप आप भी इस पैकेज में कश्मीर घुमना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करा सकते हैं, साथ अन्य जानकारी भी ले सकते हैं।