Indian Railway, IRCTC Train Ticket Reservation chart Online: एयरलाइनों की तर्ज पर अब भारतीय रेल के यात्रियों के लिये ट्रेन चार्ट और खाली बर्थों की जानकारी देने वाली नयी सुविधा शुरू की गयी है, जिसके अनुसार यात्री चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

यात्री आरक्षण चार्ट के आधार पर ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी irctc की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध सीट के बारे में जानकारी मिलेगी। खाली बर्थ की जानकारी का उपयोग यात्री ऑनलाइन या टीटीई से टिकट बुंिकग के लिए कर सकते हैं।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार (27 फरवरी) को कहा कि यात्री अब आरक्षण चार्ट को इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से देख सकेंगे और चार्ट बनने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी ले सकेंगे। गोयल ने कहा कि पारर्दिशता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा। खाली बर्थों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से टीटीई को ढूंढने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस सुविधा को डायनेमिक प्रणाली से जोड़ा गया है। इसके तहत यात्रा के दौरान जानकारी को अद्यतन बनाया जाएगा।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने को आंध्र प्रदेश के लिए नये रेलवे जोन की घोषणा की। गोयल ने कहा कि नये रेलवे जोन ‘दक्षिण तट रेलवे’ का मुख्यालय विशाखापट्टनम में होगा। यह फैसला ऐसे समय किया गया जब चार दिन पहले राज्य के एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में गोयल से मुलाकात करके एक रेलवे जोन के गठन की मांग की थी। गोयल को सौंपे एक ज्ञापन में उन्होंने कहा था कि श्रीकुलम, विजयनगरम और विशाखापट्टनम वाला उत्तरी आंध्र क्षेत्र ‘‘बहुत पिछड़ा है और इसमें विकास की आवश्यकता है।’’

बता दें कि दो दिन पहले 25 फरवरी को  रेल मंत्री ने सोमवार को ऑनलाइन डैशबोर्ड’ का उद्घाटन किया था। पोर्टल ‘रेल दृष्टि डैशबोर्ड’ से रेलगाड़ियों की आवाजाही, किराये, स्टेशन तथा टिकटों के बारे में भी सूचना मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा था, ‘‘पोर्टल विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों, बेचे गए टिकटों की जानकारी देगा और लोग देशभर में आईआरसीटीसी रसोइयों से लाइव जानकारी हासिल करने में समर्थ होंगे। हम जनता की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति जवाबदेह हैं। यह मंच हमें एक डिजिटल रेलवे के सपने के करीब लाता है जो सार्वजनिक क्षेत्र में सभी सूचनाओं को लाकर पारदर्शिता को प्रोत्साहित करता है।’’