भारतीय रेल ने आज विभिन्न कारणों से साढ़े 400 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर रखा है। इनमें 299 गाड़ियां कैंसल है, जबकि 166 आंशिक तौर पर रद्द हैं। यानी 465 गाड़ियों का आवागमन प्रभावित है। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हम नीचे कुछ ऐसी ही प्रमुख ट्रेनों का ब्यौरा कुछ स्क्रीनशॉट्स में शेयर कर रहे हैं। आपको इन लिस्ट में कैंसल और आंशिक रूप से रद्द गाड़ियों के नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी। फिर भी अगर आपकी ट्रेन इनमें नहीं है तो रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।