IRCTC Indian Railway : आईआरसीटीसी और पेटीएम के बीच डिजिटल टिकिट सर्विस के लिए साझेदारी हुई है। अब रेल यात्री जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली स्मार्ट पास को डिजिटल ट्रांजेक्शन से रिचार्ज कर सकेंगे। ये सुविधा देशभर के सभी रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के लिए उपलब्ध होगा। जिसके जरिए यात्री कैशलैस ट्रांजेक्शन करके टिकट प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें देश के ज्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल क दी गई है।

क्या होती है ATVM – ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन टच स्क्रीन आधारित टिकट कियोस्क होता है। जिसके जरिए यात्री अपने आप प्रोसेस करके टिकट प्राप्त कर सकते हैं। ATVM पर अब भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड भी होगा। जो कि डिजिटल भुगतान करने में मदद करेगा। ATVM के जरिए यात्री अनारक्षित ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट मंथली स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम देगा ये विकल्प – ATVM के जरिए टिकट प्रापत करने के लिए पेटीएम भुगतान के लिए कई विकल्प देगा। जिसमें आप पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे।

वहीं पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया कि, भारत में क्यूआर कोड क्रांति का बीड़ा उठाने के बाद, हम रेलवे स्टेशनों पर टिकटिंग में आसानी लाकर इसे आगे ले जाने में प्रसन्न हैं। आईआरसीटीसी के साथ हमारी साझेदारी के साथ, हम भारतीय रेलवे की स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों पर पेटीएम क्यूआर समाधान ला रहे हैं। जिससे यात्री पूरी तरह से कैशलेस आवागमन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: फेसबुक की लत से मिलेगा छुटकारा, टाइम लिमिट रिमाइंडर फीचर करेगा अलर्ट, जानिए स्मार्टफोन में कैसे करें एक्टिव

कैसे करें ATVM पर डिजिटल ट्रांजेक्शन

नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर ATVM मशीन के पास पहुंचे।
इसके बाद पेटीएम पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें।
अपने स्मार्टफोन से QR स्कैन करें और भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें।
इसके बाद ATVM से टिकट या स्मार्टकार्ड रिचार्ज हो जाएगा।