अगर आप भी सस्ती कीमत पर iphone,सैमसंग और वीवो सहित दूसरे ब्रांड्स के साथ स्मार्टफोन और स्मार्ट TV खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कल यानी 4 मार्च 2022 से फ्लिपकार्ट पर बिंग बचत धमाल सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल में फ्लिपकार्ट आपने यहां लिस्टेड प्रोडक्ट पर 3 से 11 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लिपकार्ट की ये सेल 6 मार्च तक ही जारी रहेगी। इसलिए आपके पास सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीरदने का सीमित समय है। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल के बारे में….
iPhone 11 पर डिस्काउंट – फ्लिपकार्ट पर मौजूद आईफोन 11 के 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट पर 17800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आपको बता दें आईफोन 11 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 49900 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 54900 रुपये है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 32100 रुपये और 37100 रुपये तक में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने पुराने आईफोन का IMEI नंबर बताना होगा जिसके जरिए आपके पुराने आईफोन की उचित कीमत तय हो सकेगी। ये ऑफर फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल से अलग है।
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में स्मार्टफोन पर ऑफर – इस सेल में वीवो V70 स्मार्टफोन जिसकी कीमत 46,990 रुपये है को आप 5 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन को आप 3 हजार रुपये के डिस्काउंट पर केवल 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। इसके अलावा मोटोरोला Edge 20 Pro स्मार्टफोन को आप 10,800 रुपये के डिस्काउंट पर केवल 35,199 रुपये में खरीद सकते हैं इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 45,999 रुपये है।
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में एसी पर ऑफर – गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। अगर जल्द ही एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की सेल में सस्ती कीमत पर एसी मिल सकते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल में ब्लू स्टार 0.8 टन के 3 स्टार स्प्रिट इंवेटर एसी को 26 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 27,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Whirlpool के 1 टन के 3 स्टार एसी को 26,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 50 की आज पहली सेल हो रही शुरु, जानें- आकर्षक डिस्काउंट और कीमत
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में एलईडी टीवी पर ऑफर – फ्लिपकार्ट की सेल में वनप्सल Y सीरीज की 100 सेमी की एचडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 5 हजार रुपये के डिस्काउंट पर 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Mi 5X 108cm की अल्ट्रा 4k एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 36 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं।