IRCTC, Indian Railway, Special Trains: कोरोना संकट के बीच रेलवे कुछ ही स्पेशल ट्रेनों को संचालन कर रहा है। रेलवे ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 12 अगस्त तक पहले की तरह सभी ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। इस बीच रेलवे ने 15 जुलाई तक कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये स्पेशल ट्रेन तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर रद्द की गई हैं।
राज्य सरकार के मुताबिक कोरोना के मामले तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है।
तमिलनाडु सरकार के इस अनुरोध पर रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई तक राज्य के अंतर्गत चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तमिलनाडु में शनिवार (27 जून) को कोरोना वायरस के 3713 नए मामले सामने आए और अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार कोई भी रिस्क लेने से बच रही है।
बता दें कि प्रवासी मजदूर बीते दो से तीन महीने के दौरान अपने-अपने गृह राज्य लौटे हैं लेकिन अब वह फिर से शहरों की ओर कूच कर रहे हैं। इसके चलते पंजाब, गुजरात जैसे औद्योगिक राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में हो ओवरबुकिंग हो रही है।
As per the request of the Government of Tamil Nadu, in view of the increase in the number of COVID-19 positive cases in Tamilnadu, the special trains running within Tamilnadu State are cancelled from 29.06.2020 to 15.07.2020. pic.twitter.com/zLWEnaHdKB
— Southern Railway (@GMSRailway) June 27, 2020
रेलवे का कहना है कि अगर स्पेशल ट्रेनों में आक्युपेंसी रेट बढ़ने का यही सिलसिला जारी रहा था स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर विचार करना होगा। मालूम हो कि कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल, 2020 तक या उससे पहले बुक की गई सभी रेगुलर रेल टिकटों के फुल रिफंड की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है।

