पूर्व मध्य रेलवे बछवारा-विद्यापति धाम और मोहिउद्दीनगर स्टेशनों के बीच 7 से 14 मई तक नॉन इंटरलिंकिंग कार्य शुरू करवाएगा। एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नॉन-इंटरलिंकिंग कार्य की वजह से बरौनी से 7,10 और 14 मई से चलने वाली 04023 बरौनी-दिल्ली स्पेशल, 8 और 11 मई को चलने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल और नई दिल्ली से 7 व 10 मई को चलने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेने रद रहेंगी।

इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोका भी जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 10 और 12 मई को 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस किशनगंज स्टेशन से 2 घंटे देर से चलेगी। वहीं 12 मई को 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सहरसा से एक घंटे की देरी से रवाना होगा।

रेलवे का कहना है कि जनता एक्सप्रेस, बेगमपुरा और बरेली एक्सप्रेस मे जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कोच लगेंगे। वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस और बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनों में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कोच लगाए जाएंगे।

भारतीय रेल का कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत जनता एक्सप्रेस के तीन रेक, बेगमपुरा के तीन और वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस की दो रेक में रंग-रोगन से लेकर शौचालय और लाइटिंग में सुधार किया जाएगा। अफसरों का दावा है कि इससे यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा का एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

चड़ीगढ़ एक्स्प्रेस में लगेंगे एलएचबी कोचः इसके अतिरिक्त चारबाग से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली चड़ीगढ़ एक्स्प्रेस में इस महीने के अंत तक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद उत्कृष्ट कोचों का अन्य ट्रेन में उपयोग किया जाएगा। रेलवे ने मुंबई की दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।

तीन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोचः गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 5 व 7 मई को गोरखपुर और 6 व 8 मई को पनवेल से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएया जाएगा। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 6 मई को गोरखपुर से व 7 मई को एलटीटी से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसी तरह कृषक एक्सप्रेस में 5 मई को लखनऊ जंक्शन व 6 मई को वाराणसी सिटी में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।