IRCTC, Summer Special Trains Full List: घूमने-फिरने का प्लान है या कहीं काम से जाना है। पर रेल टिकट नहीं मिल रहा? ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे का उत्तर रेलवे जोन इन दिनों कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र सरीखे राज्यों के बीच इनका संचालन हो रहा है।

रेलवे ने इन खास ट्रेनों से जुड़ी एक विस्तृत सूची भी जारी की है, जिसमें स्पेशल ट्रेन का नंबर, बोर्डिंग स्टेशन का नाम, खुलने का समय, कहां तक जाएगी (स्टेशन का नाम), आगमन समय, चलने के दिन, तारीख और स्थान आदि चीजों का ब्यौरा दिया गया है। सूची से यह भी स्पष्ट है कि ये खास ट्रेनें मई से जुलाई के बीच तक चलेंगी।

दरअसल, हर साल गर्मियों के दिनों में ट्रेनों में यात्रा के लिए काफी मारामारी देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि ऐसी ही हालत से निपटने और लोगों की यात्रा सरल और सुगम बनाने के मकसद से रेलवे ने यह कदम उठाया है। नीचे देखिए, समर स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्टः

रेलगाड़ियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स की सहायता लें। उसके अलावा https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html या फिर 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।