IRCTC Holi Contest 2019: होली को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रोचक प्रतियोगिता का ऐलान किया है। आईआरसीटीसी ने इसके तहत लोगों से आवेदन भी मांगे हैं, जबकि बताया है कि विजेता को उसकी तरफ से स्पेशल गिफ्ट दिया जाएगा। दरअसल, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को एक वीडियो बनाना होगा। यह काम इसलिए भी थोड़ा मजेदार होगा, क्योंकि इसमें लोगों को अपना पसंदीदा होली गीत गाकर सुनाना होगा।
आईआरसीटीसी ने इस बाबत ट्वीट किया, “क्या आपने होली के लोकप्रिय गीत गाना अभी से शुरू कर दिया? आइए; अपना पसंदीदा होली से जुड़ा गाना तेजी और अच्छे से टिक-टॉक वीडियो ऐप पर गाएं और आईआरसीटीसी के होली कॉन्टेस्ट के साथ मशहूर बन जाइए।”
अगर आप आईआरसीटीसी की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, तब आपको अपने टिक टॉक अकाउंट से ऐसा ही वीडियो बनाकर पोस्ट करना होगा। अगर पहले से टिक टॉक अकाउंट नहीं है, तब आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। अकाउंट फॉर्मैलिटी (डिटेल्स भरने व अन्य चीजें) पूरी करने के बाद आप वीडियो बनाकर उस पर पोस्ट कर सकते हैं।
Have you started crooning to the popular Holi Bollywood songs already? Come;
Sing out your famous Holi Song pretty loud on Tik Tok video App and get famous
with IRCTC Holi contest. #ColorsofHoli #HoliwithIRCTC pic.twitter.com/1w0dRkKoms— IRCTC (@IRCTCofficial) March 16, 2019
रेलवे ने इसके अलावा त्योहार को ध्यान में रखते हुए खास तैयारियां कर ली हैं। हर बार की तरह इस बार भी आईआरसीटीसी ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेनें देश के उत्तरी हिस्सों में चलेंगी। रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी थी।
ये ट्रेनें नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार से कामाख्या, आनंद विहार से पटना, चंडीगढ़ से गोरखपुर, हजरत निजामुद्दीन से पुणे, लखनऊ से कोलकाता और फिरोजपुर कैंट से कटिहार के बीच दौड़ेंगी। बता दें कि होली 21 मार्च, 2019 को है।