IRCTC E-Ticket Name Changing Facility: इंटरनेट से रेल का टिकट बुक कराया। लेकिन किसी वजह से उस पर नाम बदलवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों को ई-टिकट पर अपना नाम बदलवाने की सुविधा देता है। यात्रियों को इसके लिए ‘ई-रिजर्वेशन स्लिप’ के प्रिंट आउट और पहचान प्रमाण-पत्र (आधार, पासपोर्ट व पैन कार्ड आदि) के साथ नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस पहुंचना पड़ेगा। रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन के छूटने से तकरीबन 24 घंटे पहले ही इसके लिए वहां आना होगा। हालांकि, आईआरसीटीसी ने यह भी साफ किया है कि प्रत्येक टिकट में नाम का संशोधन एक ही बार किया जाएगा।
ई-टिकट में नाम बदलवाने से जुड़ी ये हैं 5 अहम बातें:
1- रेलवे में पुराने नियमों के मुताबिक, काउंटर्स से बुक कराए गए टिकटों के नाम में ही फेरबदल किया जाता था। मगर इस व्यवस्था के बाद रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में जाकर यात्री ई-टिकट में नाम संशोधित करा सकेंगे।
2- यात्री को ई-टिकट पर नाम बदलवाने को लेकर लिखित अनुरोध करना होगा। ध्यान रखें कि यह काम निर्धारित यात्रा के समय से कम से कम 24 घंटे पहले हो।
3- ई-टिकट, यात्री के परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर भी ट्रांसफर हो सकेगा, जिसमें उस व्यक्ति के पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, पति व पत्नी में से कोई भी हो सकता है।
4- यात्री को रेलवे रिजर्वेशन दफ्तर पर ई-रिजर्वेशन स्लिप का प्रिंट आउट, फोटो वाला पहचान पत्र (मूल दस्तावेज) और नए यात्री (संशोधन के बाद जिसका नाम टिकट में आएगा) से ब्लड रिलेशन का प्रमाण देना होगा।
5- आईआरसीटीसी की इस सुविधा का लाभ वे भी ले सकेंगे, जो सरकारी कर्मचारी हैं या फिर उस सेवा में रह चुके हैं। नाम बदलवाने के लिए उस व्यक्ति को ट्रेन निकलने से 24 घंटे पहले दरख्वास्त करनी होगी, जिसके आधार पर ई-टिकट में नाम बदल दिया जाएगा।
बोर्डिंग स्टेशन भी बदलवाया जा सकता है, देखिए कैसे-