भारतीय रेल ने आज 19 फरवरी को 450 से अधिक ट्रेनें रद्द और आंशिक रूप से रद्द कर रखी हैं। इनमें 304 कैंसल हैं, जबकि 162 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। यानी कुल 462 गाड़ियों का आवागमन प्रभावित है। ऐसे में हम नीचे कुछ रद्द और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों का ब्यौरा साझा कर रहे हैं। आपको इन स्क्रीनशॉट्स में ऐसी ही ट्रेनों के नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपकी ट्रेन की जानकारी आपको इनमें न मिले, तब आप इंडियन रेलवे/आईआरसीटीसी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फिर हेल्पलाइन 139 पर इस बाबत मदद पा सकते हैं।