भारतीय रेल ने आज 18 फरवरी को 296 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि आंशिक रूप से 165 गाड़ियां रद्द हैं। यानी कुल 461 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। आपको इस स्थिति में अपनी गाड़ी के बारे में आसानी से पता चल जाए, इसलिए हम नीचे कुछ ट्रेनों का ब्यौरा स्क्रीनशॉट के रूप में शेयर कर रहे हैं। यहां इस ब्यौरे में आपको गाड़ियों के नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी।