Post Office Monthly Income Scheme Account: पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को अलग-अलग स्कीम ऑफर करता है। अगर आप सुरक्षित और बिना जोखिम के निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश कर सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम है।
इसमें आप एकमुश्त निवेश कर हर महीने ब्याज के मुनाफा पा सकते हैं। हर स्कीम की तरह ही इसमें भी निवेश के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही किसी शख्स को पात्र माना जाता है। एडल्ट हो या माइनर दोनों ही इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे के नाम पर अकाउंट खोलने पर अकाउंट की देखभाल अभिभावकों को करनी होती है।
स्कीम के तहत आप कम से कम 1500 रुपये में अकाउंट खुलवा सकते हैं, वहीं 4.5 लाख रुपये तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से ही खाता खोला जा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट की स्थिति में अधिकतम जमा 9 लाख रुपये है।
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है। स्कीम को हर 5 साल में अगले 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट देते हैं और वह मंथली बेसिस पर आपको मिलता रहता है। मौजूदा समय में इसपर मिलने वाला ब्याज 7.7 फीसदी सालाना है।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम अकाउंट के अलावा रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र, , सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) खाता खुलवाया जा सकता है।